Rajasthan: पुलिस अधिकारी ने वर्दी में फोटो खिंचवाकर छपवाए पोस्टर, BJP से मांगा टिकट, हुई कार्रवाई
Rajasthan Elections: भरतपुर जिले के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने पुलिस की वर्दी में अपनी फोटो खिंचवाकर पोस्ट छपवाए. यही नहीं उन्होंने बीजेपी से टिकट की भी मांग की है.
![Rajasthan: पुलिस अधिकारी ने वर्दी में फोटो खिंचवाकर छपवाए पोस्टर, BJP से मांगा टिकट, हुई कार्रवाई Bharatpur Police officer gets photographs taken in uniform and got posters printed demand for ticket from BJP Ann Rajasthan: पुलिस अधिकारी ने वर्दी में फोटो खिंचवाकर छपवाए पोस्टर, BJP से मांगा टिकट, हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/531633512ed206b358631e25229bb6201694618957512129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: राजस्थान में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.चुनाव लड़ने के लिए लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों से टिकट पाने के लिए जोर लगा रहे हैं. चुनाव लड़ने का खुमार न केवल नेताओं बल्कि वर्दी पहनने पहनने वाले पुलिस के अधिकारियों पर भी चढ़ा है. दरअसल, भरतपुर (Bharatpur) जिले के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने पुलिस की वर्दी में अपनी फोटो खिंचवाकर पोस्ट छपवाए. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी से धौलपुर (Dholpur) जिले के बसेड़ी विधानसभा सीट से टिकट की भी मांग की है.
हुई ये कार्रवाई
वहीं जब पुलिस के उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में ये मामला आया तो इस मामले पर कार्रवाई करते हुए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी से टिकट की मांग करने वाला सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर जिले का रहने वाले हैं. वो भरतपुर जिले में तैनात हैं.
बीजेपी से मांगा टिकट
विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रेम सिंह के मन में भी विधायक बनने का भूत सवार हो गया. प्रेम सिंह भास्कर ने वर्दी का भी ध्यान नहीं रखा. अपनी पुलिस की वर्दी वाले फोटो से ही चुनावी पोस्टर और पम्पलेट छपवा दिए. यही नहीं प्रेम सिंह भास्कर ने बीजेपी से धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से टिकट की मांग की है. वहीं भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि भरतपुर के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर की राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता की शिकायत मिली थी. इसपर कार्यवाई करते हुए प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच की जा रही है जो भी सामने आएगा उसके मुताबिक कार्यवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)