Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी के लिए नाकाबंदी बढ़ा दी है.  अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और गहनता से जांच करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है. इसी कड़ी में भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से 2 लाख 81 हजार 200 रूपए बरामद किए है.


नाकेबंदी के दौरान गाड़ी से कैश बरामद
भरतपुर जिले में ऊंचे नगला पुलिस चौकी पर बनाई गई चेकपोस्ट के एसएसटी प्रभारी प्रोफेसर मदन प्रसाद ने बताया कि ऊंचा नगला चौकी के आगरा बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान आगरा की तरफ से आने वाली एक लोडिंग गाड़ी से 2 लाख 84 हजार रुपए बरामद किए गए है. इसके अलावा 3 हजार उसे खर्चे के लिए दिए गए है. बाकि 2 लाख 81 हजार रूपए जब्त किए गए है.


उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही इस गाड़ी का नंबर RJ36GA 7764 है जिसपर कार्रवाई की गई है. वाहन चालक रुपयों से संबंधित कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया है. अगर व्यक्ति पैसों के बारे में स्पष्ट जवाब दे देता है तो वो 7 दिन के अंदर पैसा ले जा सकता है. रुपयों को जब्त कर FST टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.


लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई गई है सख्ती
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय जिले के सभी बॉर्डर पर में SST, FST और पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. जहां हर आने जाने वाहनों को चेक किया जा रहा है. रोजाना नाकाबंदी में लाखों रुपए जब्त किए जा रहे हैं. विगत दिन भी इसी चेक पोस्ट पर 2 लाख 15 हजार रुपए जब्त किए गए थे. पुलिस की तरफ से लगातार सख्ती से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में दिखा होम वोटिंग का क्रेज, जयपुर में शहरी क्षेत्र में 93 तो ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा वोटिंग