Bharatpur News: भरतपुर सहित पूरे राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश पुलिस एक्टिव मोड में है. इसको लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा द्वारा राजस्थान में अवैध खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस अवैध खनन के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने ट्रैक्टर, ट्रॉली और कंप्रेशर मशी को भी जब्त किया है. 


यह कार्रवाई भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना पुलिस और रुदावल थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कंप्रेश मशीन को जब्त कर लिया है. रुदावल थाना पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रुदवाल थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चुरारी डांग के पहाड़ों में दबिश दी गई. 


पुलिस को देख खनन माफिया हुए फरार
मौके पर खनन माफिया अवैध ढ़ंग से खनन कर रहे थे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो, खनन माफिया पुलिस को देख भाग गए. इस दौरान खनन माफिया एक ट्रैक्टर, कंप्रेशर मशीन और पहाड़ से काटा गया सैंड स्टोन ब्लॉक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से बरामद ट्रैक्टर, कंप्रेशर मशीन और सैंड स्टोन को जब्त कर लिया है. पुलिस अवैध खनन माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. ट्रैक्टर ट्रॉली मांगरैन कला मोड़ सिंघानिया के पास जाती हुई दिखाई पड़ी थी. जिसमें पत्थर भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को रोका और उससे खनन से संबंधित जरुरी कागजात मांगे, तो उसने कोई भी वैध दस्तावेज होने की बात से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में रामनिवास निवासी मांगरैन को गिरफ्तार कर लिया.


पहले 13 ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जा चुके हैं जब्त
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने डीग और भरतपुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर, अवैध खनन के खिलाफ 15 दिनों तक अभियान चलाने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन दोनों जिलों में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले खनिज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर 13 ट्रैक्टर ट्राली, एक लोडर और भारी मात्रा में अवैध खनन किए गए पत्थर, गिट्टी और डस्ट जब्त किया था. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: जाट आरक्षण आंदोलन में लाठियां लेकर पहुंचीं महिलाएं, कहा-'बच्चों के भविष्य के लिए...'