'ऑपरेशन एंटी वायरस' के बाद पुलिस की बड़ी पहल, साइबर ठगी की रोकथाम से मेवात की ऐसे बदलेगी सूरत
Bharatpur News: मेवात में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू की है. 'हीरोज ऑफ मेवात' और 'पुलिस मित्र' अभियान से पढ़े लिखे लोगों को जोड़कर आदर्श बनाया गया है.
Rajasthan News: भरतपुर रेंज के डीग जिले का मेवात मिनी जामताड़ा बन गया है. मेवात साइबर ठगी के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब मेवात की पहचान बदलने के लिए पुलिस ने बड़ी पहल की है. साइबर अपराध पर लगाम लगाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए नया अभियान शुरू किया गया है. अभियान की कमान भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने संभाली है. पुलिस अधिकारियों ने मेवात में पंचायत कर मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
'हीरोज ऑफ मेवात' और 'पुलिस मित्र' अभियान के तहत सरकारी सेवकों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर और पेशेवर को जोड़ा गया है. पढ़े लिखे लोग अब साइबर अपराधियों के लिए एक आदर्श बनेंगे. साइबर अपराधियों को अच्छे भविष्य का निर्माण करने की प्रेरणा दी जायेगी. पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मेवात इलाके में पंचायत की गई. पंचायत में मेव समुदाय के लोगों को बुलाकर समझाया गया. मेव समुदाय से साइबर अपराध के पुलिस का साथ देने की अपील की गयी.
मेवात की पहचान बदलने के लिए पुलिस की बड़ी पहल
पंचायत में पुलिस के दो अभियान हीरोज ऑफ मेवात एवं पुलिस मित्र की जानकारी दी गयी. अभियान में मुस्लिम समुदाय के पढ़े-लिखे लोगों को शामिल किया गया है. पढ़े लिखे लोग मुस्लिम समुदाय के युवाओं को साइबर ठगी, बाइक चोरी, गौ तस्करी का दुष्परिणाम समझायेंगे. युवाओं को बताया जायेगा कि पढ़ाई लिखाई से उज्जवल भविष्य इंतजार में है.
बता दें कि अभी तक मेवात इलाके आए दिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दबिश होती है. अब देखना होगा पुलिस का नया अभियान क्या रंग लाता है. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों के लिए मेवात सुरक्षित ठिकाना है. मेवात पुलिस के ऑपरेशन एंटी वायरस की वजह से भी चर्चा में रहा है. ऑपरेशन एंटी वायरस चलने से साइबर ठगों में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें-
विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, रह चुकी हैं राजस्थान बीजेपी की सह-प्रभारी