Rajasthan: पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर बदमाशों ने की लूट, गोली लगने से दो कर्मचारी घायल
Bharatpur Petrol Pump Loot Case: बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से सेल्समैन मनोज कुमार जाट के बाजू में गोली लग गई. घायल हालत में सेल्समैन को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर (BHaratpur) जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में बीती रात पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन के हाथ में रखे पैसे छीन कर फायरिंग कर दी. इस दौरान, बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से सेल्समैन मनोज कुमार जाट के बाजू में गोली लग गई. घायल हालत में सेल्समैन को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है की भुसावर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 21 पर स्थित खेड़ली मोड़ के पास पेट्रोल पम्प पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आए. इन बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया, उसके बाद सेल्समैन के हाथ में रखे पैसे छुड़ाने लगे, तो मनोज ने अपने साथी को आवाज लगाई, लेकिन नहीं भागे. वे सेल्समैन से पैसे छीनने की कोशिश में जुटे रहे. जब मनोज ने हार नहीं मानी तो छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में सेल्समैन मनोज के बाजू में गोली लग गई. गोली लगने से सेल्समैन मनोज घायल हो गया. इस दौरान मनोज का साथी कपिल उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने कपिल के चेहरे पर भी देशी हथियार से वार कर दिया, जिससे कपिल भी घायल हो गया और बदमाश सेल्समैन से पैसे लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पेट्रोल पंप पर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. बदमाशों ने लूट और फायरिंग की घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने घायल मनोज और कपिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे बंद मिले. अब पुलिस आसपास के हाईवे पर स्थित होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
सेल्समैन ने ये बताई कहानी
पेट्रोल पंप के सेल्समैन फायरिंग से घायल मनोज कुमार ने बताया है की वे पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की गाड़ियों में पेट्रोल डाल रहा था. इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया, जब मैंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने मेरे हाथ में लगे रुपयों को छीन कर भागने लगे. मनोज ने बताया कि जब मैंने उनको पकड़लिया तो उनमें से एक ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. इसके बाद जैसे ही मेरा साथी कपिल मुझे बचाने आया, तो बदमाशों ने कपिल के चेहरे पर वार कर उसे भी घायल कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने जल्द खुलासा करने का किया दावा
इस पूरे पर मामले पर भुसावर सीओ निहाल सिंह ने बताया है कि मंगलवार की देर शाम को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच में पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए. इसके बाद पेट्रोल पंप के आसपास हाईवे पर स्थित अन्य होटलों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी ही बदमाशों की पहचान कर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को मिले 35 नए RPS अफसर, दीक्षांत परेड का CM अशोक गहलोत ने किया निरीक्षण