Bharatpur News: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ लगती है. राज्य का सीमावर्ती इलाका होने के कारण आपराधिक आकंड़ों के मामले ये प्रदेश में टॉप टेन जिलों में शुमार होता है. बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में पुलिस ने दिन-रात गश्त बढ़ा दिया है. नाकेबंदी सहित सभी संवेनशील जगहों पर हथियार से लैस पुलिस के जवानों को तैनान किया गया है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जिले में बढ़ते अपराध को लेकर नई पहल शुरू की गई है. इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया के जरिये प्रतिदिन रात्रि गश्त पर रहने वाले अधिकारी का नाम और उसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जायेगा. जिससे जिले में कहीं भी होने वाली अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी जा सके और मामले में समय रहते कार्रवाई की जा सके.
यहां दे सकेंगे पुलिस को घटना की सूचना
इसके अलावा पुलिस ने कंट्रोल रुम और एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी दिया है, जिस पर किसी घटना-दुर्घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाई जा सके. विधानसभा चुनाव को देखते हुए और भरतपुर में बढ़ते आपराधिक घटनाएं, मोबाईल लूट, चोरी, वाहन चोरी, चैन स्नेचिंग जैसी वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गश्त बढ़ा दिया है. अबर शहर के हर प्वाइंट पर पुलिस की निगाह रहेगी.
गश्त के लिए सेक्टर में बांटा गया है क्षेत्र
भरतपुर शहर के तीन थानें जिनमें कोतवाली, अटलबंद और मथुरा गेट के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकियों के स्टॉफ को निर्धारित प्वाइंट पर तैनात किया गया है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रखने के लिए गश्त को सेक्टरों में बांटा गया है, रात्रि गश्त और चेकिंग के लिए सेक्टर प्रभारी भी लगाये गये हैं. इस दौरान सेक्टर प्रभारी अपने कुशल नेतृत्व के जरिये अपराधों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में BJP की परिवर्तन यात्रा, राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- 'राहुल यान लैंड नहीं हुआ...'