(Source: Poll of Polls)
Bharatpur: ससुराल वाले चुपचाप कर रहे थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने चिता से निकलवाया महिला का शव
भरतपुर में महिला के शव को पुलिस ने जलती चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चुपचाप शव का अंतिम संस्कार करने की पुलिस को सूचना दी थी.
Bharatpur News: भरतपुर जिले में 50 वर्षीय महिला के शव को पुलिस ने जलती चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चुपचाप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की पुलिस को सूचना दी थी. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल पुलिस हत्या के आरोप की तफ्तीश में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या या मौत की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है. रूपवास थाना क्षेत्र के गांव ओदी का नगला की रहने वाली 50 वर्षीय महिला राम विद्या की मौत हो गई थी.
ससुराल वालों पर हत्या का संगीन इल्जाम
मृतका के परिजनों का आरोप था कि राम विद्या की ससुराल वालों ने हत्या की है. जानकारी में आया है कि मृतक महिला राम विद्या के पति ओमप्रकाश का साला से जमीनी विवाद चल रहा था. आरोप है कि ओमप्रकाश ने साले की जमीन को अपने नाम करा दिया था. मृतक महिला राम विद्या के भाई रामेश्वर ने बताया की सूचना मिली थी कि मेरी बहन की ससुराली जनों ने हत्या कर कर चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. हत्या की सूचना पर मैंने प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
Rajasthan: मौसम बदलने के साथ बच्चों पर कॉक्सिकी वायरस का अटैक, जानें- लक्षण और इलाज
पुलिस ने जलती चिता से निकलवाया शव
उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. रूपबास थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से रामेश्वर नामक व्यक्ति की सूचना मिली थी. उसका कहना था कि बहन राम विद्या को मौत के घाट उतारकर ससुरालीजन चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव का दाह संस्कार हो रहा है. पुलिस ने जलती चिता से शव को बाहर निकलावा है. मौत के कारणों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.