Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की कार्यशैली की लोग अब सराहना करने लगे है | उनकी कार्यशैली से अब अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास नजर आने लगा है. भरतपुर में जो भी अपराध हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का खुलासा भी किया गया है | चाहे अपराधी कोई भी हो उसको जेल की हवा खिलाई है.


भरतपुर पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण करने और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो पुलिस ने ट्वीट पर शेयर किया है जो काफी सराहनीय है. अभी हाल ही में कुछ बदमाशों ने शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी थी पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था. एक बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया और उसका वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. डॉन हो हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुके का भी और टूटेगा भी. 



अवैध हथियारों के साथ बंटी जाट गिरफ्तार
गौरतलब है कि शहर के बीच संभाग का सबसे बड़ा आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग  का आरोपी बंटी जाट निवासी नगला खुशहाल थाना चिकसाना जानलेवा हमला करने के बाद फरार चल रहा था आज पुलिस ने बंटी जाट को अवैध हथियार के गिरफ्तार किया गया है. 


भरतपुर पुलिस ने आज ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बदमाश अवैध हथियार दिखाते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रहे हैं और एक बदमाश जिसने आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग की थी उसकी गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए उस पर एक फिल्म हिंदी फिल्म का गाना भी लगाया गया है. 'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से.' 


भरतपुर एसपी की हो रही सराहना
भरतपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए अपराधियों में भय पैदा करने और आम जनता में विश्वास करने के लिए भरतपुर पुलिस द्वारा ट्वीट के जरिए यह वीडियो शेयर किया गया है भरतपुर पुलिस अधीक्षक की काफी सराहना की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट ने 2000 के नोट बैन पर उठाए सवाल, पूछा- 'काला धन तो बंद नहीं हुआ, क्या था लक्ष्य?'