Bhiwani Murder नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद से कब्रिस्तान में 12 दिनों से चल रहा धरना समाप्त, परिजनों से मिले थे सीएम
Bhiwani Killing: नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद कब्रिस्तान में चल रहा धरना परिजनों ने समाप्त करने का एलान किया है. परिजन मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
![Bhiwani Murder नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद से कब्रिस्तान में 12 दिनों से चल रहा धरना समाप्त, परिजनों से मिले थे सीएम Bharatpur protest against Bhiwani Killing in cemetery ended after CM Ashok Gehlot assurance ANN Bhiwani Murder नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद से कब्रिस्तान में 12 दिनों से चल रहा धरना समाप्त, परिजनों से मिले थे सीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/3ee4c7ee6848cb605d44d69fe4d6363f1677858899202211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Junaid-Nasir Murder Case: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आश्वासन पर कब्रिस्तान में 12 दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया है. नासिर-जुनैद के परिजन मोनू मानेसर (Monu Manesar) की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. पिछले दिनों गांव घाटमीका में मुख्यमंत्री गहलोत ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी. भरतपुर के घाटमीका गांव निवासी जुनैद और नासिर का अपहरण कर भिवानी में हत्या कर दी गई थी. नासिर के मौसेरे भाई जाबिर ने बताया कि परिजनों की सबसे महत्वपूर्ण मांग मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की थी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसलिए धरना को स्थगित किया जा रहा है.
12 दिनों से कब्रिस्तान में जारी धरना समाप्त
गांव घाटमीका में मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग पर जुनैद- नासिर के रिश्तेदार लगभग 12 दिनों से धरना पर बैठे हुए थे. कल 2 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घाटमीका गांव पहुंचकर जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने जुनैद के 6 बच्चों-पत्नी और नासिर की पत्नी-गोद ली हुई बच्ची के लिए 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान किया. धीमरी ग्राम पंचायत के सरपंच ताहिर हुसैन ने बताया कि 19 फरवरी को मेव समुदाय का डेलिगेशन जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला था.
मुख्यमंत्री के आश्वासन पर मान गए परिजन
मुख्यमंत्री ने दुःख की घड़ी में साथ देने का वादा किया था. प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा था कि घटना दूसरे राज्य में हुई है. इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार करने में समय लग रहा है. मुख्यमंत्री ने गांव आकर आश्वासन दिया है मृतकों के बच्चों की मदद की जाएगी. नासिर और जुनैद का बोलेरे में जला हुआ शव बरामद हुआ था. हत्याकांड का पता परिजनों और पुलिस को 16 फरवरी को लगा. नासिर-जुनैद को जलाकर मारने के मामले में सियासत भी खूब हो रही है.
राज्यमंत्री जाहिदा खान ने 17 फरवरी को घाटमीका गांव का दौरान कर सरकार की तरफ से 15-15 लाख और 5-5 लाख रुपये अपनी तरफ से और 51-51 हजार पंचायत समिति की तरफ से देने की घोषणा की थी. मंत्री की घोषणा पर परिजन दोनों शवों को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए राजी हुए थे. राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से एक आरोपी रिंकू सैनी को घटना के कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था.
रिंकू सैनी से पूछताछ में राजस्थान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. घटना में शामिल अन्य 8 आरोपियों की पहचान होने के बाद फोटो और नाम जारी किया गया. 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की टीम हरियाणा में डटी हुई है. राजस्थान पुलिस का प्रयास है कि नासिर- जुनैद की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)