Bharatpur News: कहते हैं प्यार में सबकुछ जायज है और फिजिकल एजुकेशन की टीचर मीरा (अब आरव) ने अपना जेंडर चेंज करा लिया. फिर, अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी कर ली. शादी को लगभग 50 दिन हो गए हैं. स्कूल के फिजिकल ट्रेनर आरव और उनकी स्टूडेंट, जो अब उनकी पत्नी हैं, दोनों ही इस शादी से बेहद खुश हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड के मोती का नगला गांव के स्कूल में पीटी टीचर मीरा को अपने ही स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि मीरा ने अपना जेंडर चेंज करा करा लिया और आरव बन गए. शादी के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, दोनों के परिजन भी काफी खुश हैं.
जानकारी के अनुसार, आरव (उस समय मीरा) डीग उपखण्ड के मोती का नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना नाम की छात्रा को कबड्डी सिखाया और कल्पना स्टेट लेवल पर कबड्डी खेलने लगी. मीरा को कल्पना से प्यार हो गया.
क्या कहना है मीरा से बने आरव का?
जेंडर चेंज करा कर मीरा से आरव बने दूल्हे ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया है कि मैंने लड़की से लड़का बनकर (अपना जेंडर चेंज कराकर ) अपने ही स्कूल में पड़ने वाली छात्रा कल्पना से लगभग 50 दिन पहले शादी की थी. जेंडर चेंज कराकर शादी करने के बाद कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. मैं और मेरी पत्नी कल्पना इस शादी से बहुत खुश हैं. हमारा वैवाहिक जीवन बढ़िया चल रहा है. अब दोनों के परिवार के लोग काफी खुश हैं. में आज भी उसी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं, जिस गांव की मेरी पत्नी कल्पना रहने वाली है.
क्या कहना है दुल्हन कल्पना का?
कल्पना ने बताया कि यह बात हमारे दिमाग में भी थी की लोग क्या कहेंगे. हम गुरु और शिष्य थे. गुरु ने शिष्या से शादी कर ली. हमने अपने परिवार वालों से बात की और परिवार वाले राजी हो गए. मेरे पति ने अपना जेंडर चेंज करा लिया, वह लड़का बन गए. हम दोनों में प्यार था. इसलिए लगभग 50 दिन पहले हम दोनों ने शादी कर ली थी. हम दोनों काफी खुश हैं और हमारी शादी से दोनों के ही परिवार वाले बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें: Bharatpur: परात को लेकर झगड़े में साधुओं ने की थी पुजारी की हत्या? शव के चार टुकड़े बरामद, अभी नहीं मिला सिर