राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव खंडेवला में आठ दिन पहले वाशिम नामक युवक की शादी हुई थी. शादी के दौरान नयी कार भी खरीदी गयी थी. उसी कार में युवक बैठकर बाजार में घूमने निकल गए. 


कैसे हुआ हादसा 
जब वे घूमकर लौट रहे थे तो उनकी कार में एक बोलेरो जीप ने टक्कर मार दी. कार ने कई पलटी खाई और हादसे में 5 युवकों की मौत हो गयी जबकि 7 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा देर रात का बताया जा रहा है. इसके अलावा टक्कर मारने वाली बोलेरो जीप में बैठे करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है. 


Rajasthan Electricity: राजस्थान में बिजली महकमा हुआ हाईटेक, अब व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए ऐसे दर्ज करवाएं दिक्कत


घायल अस्पताल में
जानकारी के मुताबिक वासिम, आशिक, अरबाज, परवेज और आलम कार को लेकर बाजार घूमने निकल गए थे. वे जब बाजार से गांव खंडेवला लौट रहे थे उसी दौरान बरखेड़ा गांव के पास पीछे से आ रही बोलेरो जीप ने कार में टक्कर मार दी थी. घटना के बाद आस पास के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
   
पुलिस ने क्या कहा
एएसपी रघुवीर सिंह ने बताया कि, कुछ बच्चे कार लेकर घूमने चले गए थे जिनकी कार हादसे का शिकार हो गयी. इसमें चार बच्चों की मौत हुई है और सात लोग घायल हैं. 


Rajasthan News: झालना, अमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में तेंदुओं की संख्या में हुई 43 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें पूरे आंकड़े