Bhiwani Murder Case: भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, राजस्थान सरकार से पूछ दिया ये सवाल
Junaid Nasir Murder Case: भरतपुर के नासिर और जुनैद की हत्या को लेकर ओवैसी ने कहा, राजस्थान सरकार से पूछना चाहता हूं कि उनको यहीं से अपहरण कर हरियाणा ले गए तो पुलिस क्या कर रही थी.
Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी कस्बे के घाटमीका गांव के दो युवकों का अपहरण कर जलाकर मार देने (Junaid Nasir Murder Case) के मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. शनिवार को एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) भरतपुर (Bharatpur) के पहाड़ी कस्बे में पहुंचे और जनसभा आयोजित कर मेवात क्षेत्र के मुस्लिमों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि वर्षों से आप कांग्रेस और बीजेपी (BJP-Congress) को वोट देते आये हैं. दोनों पार्टियां नहीं चाहतीं कि देश में मुस्लिमों की सियासी लीडरशिप हो. ओवैसी ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि आप मजलिस को वोट देंगे तो मेवात (Mewat) क्षेत्र में नये दौर का आगाज शुरू होगा, दूसरे समुदाय के लोगों को जो सुविधाएं दी जाती हैं, हम उन सभी सुविधाओं को हासिल करेंगे.
असुदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी समुदाय के खिलाफ न कभी था और न कभी रहूंगा, मेरी लड़ाई सिर्फ इस बात से है कि भारत के संविधान ने सभी को अपने अधिकार दिए हैं तो राजस्थान के मुसलमानों, दलितों और आदिवासिओं को उनका अधिकार क्यों नहीं दिया जाता, यही हमारी लड़ाई है. ओवेसी ने कहा कि, दोनों पार्टियां आपसे वोट लेती हैं, लेकिन आपके क्षेत्र का विकास कोई नहीं करता और रोजगार कोई नहीं देता है.
हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप
भरतपुर के नासिर और जुनैद की हत्या को लेकर ओवैसी ने कहा कि मैं राजस्थान सरकार से पूछना चाहता हूं कि जुनैद और नासिर को यहीं से अपहरण कर हरियाणा ले गए तो पुलिस क्या कर रही थी. हरियाणा की सरकार क्यों इन गौ रक्षकों का साथ दे रही है जो इंसानों का कत्ल कर रहे हैं, क्यों बीजेपी की सरकार इनको इजाजत देती है जो बंदूक लेकर और हथियार लेकर घूमते फिरते हैं. अगर कोई मुसलमान अपनी शादी की बारात में तलवार लेकर नाचता है तो दो घंटे में पुलिस पहुंच जाती है और पूछती है कि कहां से लाया तलवार, मगर कुछ लोग गौ रक्षक के नाम पर हथियार और बंदूक लेकर घूमते हैं. यह लोग गौ रक्षा के नाम पर गाय की रक्षा नहीं कर रहे बल्कि इंसानों का कत्ल कर रहे हैं. बीजेपी इन कथित गौ रक्षकों का साथ देती है. अगर हरियाणा और राजस्थान सरकार चाहती तो नासिर और जुनैद की जान बच सकती थी.
बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप
ओवैसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कब तक झूठ बोलेंगे कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास. इंसानों को पकड़कर जलाकर मार दिया जा रहा है प्रधानमंत्री इनको रोकेंगे या नहीं रोकेंगे, अगर नहीं रोकेंगे तो संविधान कमजोर हो जायेगा, यह जो हो रहा है इसपर कौन रोक लगाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इन जालिमों पर कुछ नहीं बोलेंगे, प्रधानमंत्री चाइना पर कुछ नहीं बोलेंगे, पूंजीपति अडानी पर कुछ नहीं बोलेंगे. ओवैसी ने कहा कि आज देश में बीजेपी की सरकार है, राज्य में कांग्रेस की सरकार है फिर भी कोई भैंस लेकर जाता है तो उसकी गाड़ी को रोककर उनसे मारपीट की जाती है. हम सरकार से मांग करते हैं कि कानून का इस्तेमाल करे और इन जालिमों को पकड़े, इनकी जगह सलाखों के पीछे है. वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद ओवैसी पहाड़ी के घाटमीका गांव जाकर जुनैद के घर पहुंचे. यहां वे जुनैद के परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया.