Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli) शुक्रवार शाम अचानक जनाना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गईं. सांसद रंजीता कोली ने जब अस्पताल में गंदगी देखी तो दंग रह गईं. सांसद ने राजस्थान की कांग्रेस की सरकार (Ashok Gehlot Government) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन भरतपुर संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल का हाल देखकर लगता है कि यहां पर इलाज के लिए आने वाली महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. वार्ड के अंदर बने हुए बाथरूम से इतनी बदबू आ रही थी की वहां पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा था.
परिजन ने की ये शिकायत
सांसद को निरीक्षण करता हुआ देख एक प्रसूता के परिजन ने सांसद से शिकायत करते हुए बताया कि, डिलीवरी के बाद अस्पताल के कर्मचारी प्रसूताओं से पैसे लेते हैं. उसने सांसद रंजीता कोली को बताया की मेरी पत्नी अस्पताल में भर्ती है. आज उसकी डिलीवरी होनी थी लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. बेड पर ही डिलीवरी हो गई उसके बाद प्रसूता को अंदर ले गए. अस्पताल के कर्मचारियों ने 500 रुपये ले लिए जिसके बाद सांसद ने अस्पताल के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और नाराजगी जताई.
क्या कहा सांसद ने
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि, आज मैं संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में माता-बहनों से मिलने आयी थी लेकिन अस्पताल के अंदर आकर देखा तो यहां जिसतरह से गंदगी फैली हुई है उससे यहां से स्वस्थ होकर तो कोई जा ही नहीं सकता. बाथरूम की हालत है ऐसी है कि वहां कोई खड़ा भी नहीं हो सकता है. वहां पर माता-बहनें टॉयलेट के लिए जा रही हैं. अस्पताल में भ्रष्टाचार फैला रखा है. सरकारी अस्पताल में लोग क्यों आते है क्योंकि अस्पताल में सुविधा मिले लेकिन यहां न तो कोई डॉक्टर है और न ही कोई इंचार्ज है. यह संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल राम भरोसे ही चल रहा है.
सांसद रंजीता कोली ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों से पैसे वसूले जाते हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. राज्य सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा और सरकार अपने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का ढिंढोरा पीट रही है.
Bharatpur News: ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौके पर दर्दनाक मौत