Rajasthan Weather News: राजस्थान के भरतपुर में कई दिन से लगातार चल रही शीतलहर और कोहरे की वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. जिला अस्पताल में अस्थमा, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. भरतपुर में पड़ रही खून जमा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.


सर्दी से बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा भरतपुर से आगरा और जयपुर के लिए भी कई लोगों को रेफर किया गया है.


40 प्रतिशत तक हुई मरीजों की संख्या में वृद्धि 
 जिला आरबीएम अस्पताल और शहर के बीच सैटेलाइट अस्पताल में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के अलावा अस्थमा के मरीजों में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आरबीएम अस्पताल के डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने बताया है कि सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. जिन लोगों की एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी हो चुकी है या जिनका हार्ट कमजोर है.


वह इस सर्दी के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें. धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलने की कोशिश करें. वहीं, खानपान के साथ बुजुर्ग लोगों को ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए. सर्दी के मौसम में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बुजुर्गों की नियमित जांच करानी चाहिए. सर्दी के मौसम में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के साथ ही ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक के मरीजों को ज्यादा अपना ध्यान रखना चाहिए.


जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, या कोलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है, उन्हें अपने फैमिली डॉक्टर या जिस डॉक्टर से वे उपचार ले रहे हैं. उनसे अपनी नियमित जांच कराकर परामर्श लेते रहे. 


डॉक्टरों ने ये दी सलाह  
सैटेलाइट अस्पताल के डॉ. गौरव कपूर ने बताया है कि  सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, उलटी दस्त, कमजोरी, जोड़ो में दर्द, ब्लड प्रेशर, दिल के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. इस लिए लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा है की सर्दी से बचे, ठंडा पानी नहीं पिए. अगर स्वास्थ्य में थोड़ी भी गड़बड़ी लगे तो हल्का भोजन करें.


जो भी ब्लड प्रेशर के मरीज हैं वें अपना चैकअप कराते रहे और डॉक्टर की सलाह लेते रहे. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले बाहर आना जाना कम ही रखें और बाहर के दूषित खाने से बचें अपने खानपान का ध्यान रखें .


ये भी पढ़ेंः पतंगबाजी पर लगाम लगाने के लिए लगाई गई धारा 144, जानिए क्या है पतंग महोत्सव से जुड़े नियम