Rajasthan Covid Update: देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. देश में अब लगभग 3000 प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. राजस्थान में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा 100 प्रतिदिन के पार हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी करने की तयारी की जा रही है, लेकिन भरतपुर संभाग (Bharatpur Division) के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम अस्पताल में कोरोना की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच नहीं हो रही है.


भरतपुर के अस्पताल में जांच जरूरी 
राजस्थान का पूर्वी द्वार कहे जाने वाले भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा से लगती है. भरतपुर के अस्पताल में अन्य राज्य के मरीज भी इलाज कराने आते हैं. भरतपुर के लोगों की अधिकतम रिश्तेदारी पड़ोसी राज्यों मे होने के कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस वजह से भरतपुर में कोरोना की जांच जरुरी है, लेकिन संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में जांच काफी समय से बंद पड़ी है. 


गौरतलब है कि देश और प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. राजस्थान में कोरोना के 100 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. प्रदेश की राजधानी जयपुर में 21 और राजसमन्द जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और अब 100 का आंकड़ा पार हो गया है. अगर भरपूर जिले में जांच शुरू की जाये तो यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सम्भावना जताई जा रही है. 


क्या कहना है मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का 
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष बंसल से जब कोरोना की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जो लैब टेक्नीशियन लगे हुए थे उनका कार्यकाल पूरा हो गया था, इसलिए उन्होंने आना बंद कर दिया है. उनको सूचना दे दी गई है. जल्दी ही लैब टेक्नीशियन आकर जांच शुरू कर देंगे. अगर नहीं आते हैं तो प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा नए लैब टेक्नीशियन को लेकर कोरोना की जांच शुरू की जाएगी.    


Rajasthan Congress: राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में राह देख रहा कांग्रेस कार्यकर्ता! कब मिलेगा उसे उसका इनाम?