Bharatpur News: प्रेमी के साथ रहने हिमाचल से भरतपुर चली आई मूक-बधिर विवाहित महिला, अब पुलिस ले गई साथ
चार साल पहले दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. पता चला कि दोनों ही मूकबधिर हैं. दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और वीडियो कॉल के जरिए इशारों-इशारों में बात करते रहे.
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई. फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की एक मूक बधिर विवाहित महिला को भरतपुर निवासी मूक बधिर युवक से प्रेम हो गया. यहां तक कि महिला का पति भी मूकबधिर है. फेसबुक पर प्रेम होने के बाद महिला अपने परिवार को छोड़कर भरतपुर आकर अपने प्रेमी के साथ करीब 4 वर्ष से रह रही थी.
हिमाचल पुलिस साथ ले गई
पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद पति की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश पुलिस शिकायतकर्ता के साथ उसकी पत्नी को लेने के लिए भरतपुर पहुंची थी. थाने के अंदर भी पति के सामने ही महिला अपने प्रेमी के साथ ही रही और पति से बात तक नहीं की. बाद में भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने महिला को हिमाचल प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस महिला को अपने साथ लेकर चली गयी.
कैसे हुआ था प्रेम
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के गांव भौरा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा निवासी अशोक कुमार की शादी करीब 14 साल पहले बृजबाला के साथ हुई थी जिनके दो बच्चे भी हैं. करीब 4 वर्ष पहले मूक बधिर महिला बृजबाला को भरतपुर के रहने वाले मूकबधिर गोविंद सैनी से फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई और प्यार हो गया. इसके बाद दोनों नें एक साथ जीने मरने की कसम खा ली. बृजबाला हिमाचल से चलकर भरतपुर जा पहुंची और प्रेमी गोविन्द के साथ रहने लगी.
प्रेमी को परेशान न करें-महिला
जानकारी के मुताबिक 4 वर्ष पहले दोनों के बीच फेसबुक के जरिए फ्रेंडशिप हई थी और उसी दौरान दोनों को पता चला कि दोनों ही मूकबधिर हैं. दोनों ने एक दूसरे के व्हाट्सएप नंबर ले लिए फिर वीडियो कॉल के जरिए इशारों-इशारों में दोनों बात करते रहे और प्यार हो गया. करीब 4 वर्ष से दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक साथ रह रहे हैं. यहां तक कि थाने में प्रेमिका ने इशारों-इशारों में पुलिस अधिकारी को यह तक कहा कि मेरे प्रेमी को परेशान नहीं किया जाए.
थाना प्रभारी ने क्या बताया
भरतपुर के मथुरागेट के थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आई थी. हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति ने वहां शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी भरतपुर में एक व्यक्ति के साथ रह रही है. समझाने के बाद महिला को हिमाचल प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. हिमाचल पुलिस बृजबाला को अपने साथ ले गई.