Bharatour Bike Railly: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में इस बार 30 मार्च को राम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को भरतपुर (Bharatpur) में महिलाओं ने दो पहिया वाहनों की रैली निकाल कर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए आमंत्रित किया. महिलाओं की वाहन रैली को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 


महिलाओं द्वारा निकाली गई वाहन रैली को भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद रंजीता कोली, काका रघुराज सिंह, बाबा बालक दास और सीताराम गुप्ता आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली राम वाटिका मैरिज होम से शुरू होकर रेडक्रॉस सर्किल से कुम्हेर गेट होते हुए मुख्य बाजार से कोतवाली, लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, चौबुर्जा बाजार मथुरा गेट होते हुए यातायात चौराहे पर जाकर समाप्त हुई. वाहन रैली का बाजार में व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया.  
     
भव्य होगी इस बार की शोभायात्रा 
दोपहिया वाहन रैली में सभी महिलाओं ने सिर पर साफा लगाकर गले में पट्टा डाल रखा था. जब यह यात्रा बाजार में होकर निकली तो भरतपुर शहर राम नाम के जयघोष से गुंजायमान हो गया. रैली में सभी महिलाओं ने हल्दी रंग के गणवेश और राजस्थानी साफा पहनकर हिस्सा लिया. महिलाओं के पीछे श्रद्धालु  जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. महिलाओं की वाहन रैली को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है इस बार राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा भी भव्य होगी. 


बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार से लगेगी प्रदर्शनी
भगवान श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति द्वारा कल 22 तारीख से प्राचीन मंदिर बांके बिहारी की परिक्रमा मार्ग में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव से संबंधित एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है. यह 30 तारीख तक लगेगी. भगवान श्रीराम के जीवन परिचय से संबंधित प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य युवाओं को भगवान श्रीराम की जीवनी से परिचित कराना है. 


मातृशक्ति को जगाना सबसे जरूरी-सांसद
रैली को रवाना करने के बाद सांसद रंजीता कोली ने कहा कि देश के निमार्ण के लिए मातृशक्ति को सशक्त बनाना बहुत जरुरी है. कोई भी देश तभी आगे बढ़ेगा, जब मातृशक्ति को सशक्त बनाया जाएगा. महिलाएं मां, बहन और पत्नी के रूप में पुरुष के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं. महिलाओं द्वारा राम जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए जो वाहन रैली का आयोजन किया है, बहुत सराहनीय है. 


यह भी पढ़ेंः Udaipur News: चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी मंदिर का भंडार खुला, 13 दिन में मिला 3.50 करोड़ रुपये का दान