Eid ul fitr 2022: ईद पर भरतपुर में ईदगाह के बाहर मेले जैसा नजारा, नमाज के बाद लोगों ने गले लगाकर दी मुबारकबाद
नमाज अदा करने के बाद हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय को लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आई.
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में आज ईद (Eid ul fitr 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की गई जिसमें सैंकडों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. ईदगाह में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और बाहर मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह खुद ईदगाह पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ईदगाह के आसपास एएसपी, सीओ सिटी, एडीएम सिटी रघुनाथ खटीक के साथ भारी संख्या में पुलिस बल स्थिति पर नजर बनाए हुए था. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. ईदगाह के बाहर और बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
एकदूसरे को गले लगाया
नमाज अदा करने के बाद हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय को लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आई. बता दें कि, ईद के त्यौहार पर ईदगाह के बाहर सुबह से ही खैरात लेने वालों की लाइन लग गई. लोगों ने खैरात बांटकर देश और परिवार में अमन चैन की दुआ मांगी.
इमाम ने क्या कहा
ईद के मौके पर भरतपुर जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद आबिद ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल तक ईद की सामूहिक नमाज अदा नहीं कर पाए थे. अब अल्ला ताला ने कोरोना से मुक्ति दिलवाई है और आज ईद के त्यौहार पर ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के भाई नमाज में शामिल हुए हैं. इस मौके पर सभी भाइयों को अल्ला ताला का पैगाम देता हूं कि देश और दुनिया में आपसी भाईचारा कायम रखें.
Eid Ul Fitr: उज्जैन में ईद पर की गई अमन-चैन की दुआ, सुरक्षा के विशेष इंतजाम, कई जगह ड्रोन से रखी जा रही है नजर