Bharatpur News: ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, 53 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम, नाती-नातिनों के साथ खलते नजर आएंगे दादा-दादी
Rajasthan News: राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में 50 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 16 हजार खिलाड़ी खेलने को तैयार हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में बुजुर्ग भी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे.
Rural Olympics: राजस्थान के भरतपुर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) खेलों की शुरुआत बालिकाओं के कबड्डी खेल से हुई. भरतपुर (Bharatpur) विधानसभा क्षेत्र के चिकसाना के सेठ दाऊदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा (Minister Ramesh Chand Meena) ने खेलों का झंडारोहण और फीता काटकर ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में भरतपुर जिले के करीब 53 हजार लोग मैदान में खेल खेलेंगे जिसमें बालक, बालिकाएं, युवा, बुजुर्ग, महिलायें, पुरुष सभी उम्र के लोग शामिल होंगे.
बुजुर्ग भी दिखाएंगे प्रतिभा
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में 50 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 16 हजार खिलाड़ी खेलने को तैयार हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में बुजुर्ग भी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे. ग्रामीण ओलंपिक के लिए लोगों ने कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. जिले में कई टीमें ऐसी हैं जहां नाती और नातिनों के साथ दादा दादी भी खेल खेलते नजर आएंगे.
Bundi News: पानी में डूबने से तीन लोगों की हुई मौत, मगरमच्छों ने एक शव को किया क्षत-विक्षत
कबसे कबतक होंगे खेल
खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने बताया कि, कई ऐसी टीमें हैं जिसमें दो से तीन पीढ़ी के लोग हैं. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आज 29 अगस्त से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक खेले जायेंगे. कबड्डी में 1668, शूटिंग बॉल में 180, टेनिस बॉल क्रिकेट में 922, खो-खो में 350, बॉलीबाल में 233, हॉकी में 55 टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी को मिलाकर कुल 3,408 टीमें ग्रामीण ओलंपिक में भाग लेंगी. ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर तक, जिला स्तर पर 22 से 25 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक होंगें.
किया जाएगा लाभान्वित
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में 6 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है जिनमें कबड्डी, शूटिंग बॉलीबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी. इन खेलों के लिये त्रिस्तरीय समितियों का गठन भी कर दिया गया है. ग्रामीण अंचल में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें सरकारी नौकरी और अन्य क्षेत्र में लाभान्वित करने और देश-विदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का मौका भी मिलेगा. खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण, राजस्थान के प्रतिभावन खिलाडियों के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य स्तर के विजेताओं को आउट आफ टर्न पॉलिसी के तहत राजकीय सेवाओं में नियुक्तियां आदि देकर लाभान्वित किया जायेगा.
मंत्री ने खेलों पर क्या कहा
भरतपुर में पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक शुरू करने की घोषणा की. इस मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक कराने की घोषणा की थी. राजस्थान में लगभग 30 लाख लोग राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक से जुड़कर खेल खेलेंगे जिससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा. जिला प्रभारी मंत्री से पूछा गया कि इतने दिन बाद आप भरतपुर आये हैं तो उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने और भी जिम्मेदारियां दी हैं वे उनमे व्यस्त थे.