Durga Puja 2022: नवरात्रि (Navratri 2022) के नवें और अंतिम दिन महानवमी को दुर्गा माता की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री की पूजा और उपासना के साथ ही आज सभी जगह माता दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा की जा रही है. हवन कर माता रानी को हलवा-पूड़ी खीर और काले चने का भोग लगाकर कन्या लांगुरों को प्रसादी खिलाई जा रही है. इस दिन लोग माता की उपासना कर घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हैं.
शुभकामनाएं दे रहे लोग
नवरात्रि में अलग-अलग मां दुर्गा के अलग अलग 9 स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. आज 4 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की महानवमी सभी जगह मनाई जा रही है. माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नौ दिन तक व्रत रखने वाले श्रद्धालु आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता के मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. देश विदेश में लोग एक दूसरे को दुर्गा महानवमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. महानवमी के शुभ अवसर पर आकर्षक वॉलपेपर द्वारा भी शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
UP News: गरबा को लेकर सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, कहा- 'बहन-बेटियों की नुमाइश क्यों'
मनोकामनाएं होती हैं पूरी
आज नवमी के दिन लोग माता दुर्गा की पूजा करते हैं. घर में विधि विधान से माता की उपासना की जा रही है. हवन कर हलुआ पूड़ी, खीर, चने और नारियल का भोग लगाकर 9 कन्याओं की पूजा करने के बाद प्रसादी खिलाकर मां की उपासना की जा रही है. श्रद्धालुओं में मां के प्रति अटूट आस्था है. उनका मानना है कि नव दुर्गा में सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. विधि विधान से पूजा अर्चना करने से माता तुरंत प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मोक्ष प्राप्त होती है.
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भरतपुर में कैला माता झील का वाड़ा है जहां लक्खी मेला लगा है. राजपरिवार की कुलदेवी के रूप में पूजा होती है. यहां दो साल कोरोना की वजह से मेला नहीं लग पाया था लेकिन अबकी बार माता का लक्खी मेला लगा है. मेले में दूर-दराज से माता के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भरतपुर में माता के ऐतिहासिक मंदिर राजराजेश्वरी, मनसा माता मंदिर, कालीमाता मंदिर में आज मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. माता के भक्तों द्वारा मंदिर के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी की प्याऊ, चना, हलवा-पूड़ी की प्रसादी वितरित की जा रही है.