Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ (Rashtriya Hindu Swabhiman Sangh) के तत्वाधान में राष्ट्रीय विचार गोष्ठी विषय 'नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का आत्मनिर्भर भारत' का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose)की प्रपोत्री राजश्री चौधरी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी अभी अधूरी है. हम अंग्रेजों द्वारा बनाये गये कानून और संविधान का अनुसरण कर रहे हैं. ये ब्रिटिश सरकार द्वारा खुद के फायदे के लिये भारत पर थोपे गए थे. 


क्या कहा राजश्री चौधरी ने
भारत के सत्ता हस्तांतरण पत्र में ब्रिटेन को निःशुल्क गौमांस देने और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अनेक रुलिंग्स में ब्रिटिश सरकार के मार्गदर्शन को अहमियत दी जाती है. मुख्य वक्ता राजश्री चौधरी ने कहा कि भारतीय करेंसी पर मैं धारक को राशि अदा करने का वचन देता हूं को भी चुनौती दी है और कहा है कि अन्य किसी भी देश की करेंसी पर उक्त वाक्य का अंकन नहीं है.


Pali road accident: सुमेरपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, ट्रॉली ने मारी टक्कर


नेताजी की मृत्यु को षड़यंत्र बताया
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपोत्री ने कहा कि, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का देश की अधूरी आजादी का सपना नहीं था. यह अधूरी आजादी हम पर थोप दी गई है. नेताजी की प्रपोत्री ने नेताजी की मृत्यु की घटना को भी एक षड़यंत्र बताते हुए मतदाता परिचय पत्र को 7 लाख 32 हजार शहीदों के खून से सना होना बताया. 




     
आलोक शर्मा ने क्या कहा
राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक शर्मा ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, सच्चे मायने में आजादी भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति होने पर ही मिलेगी.




चुनौतियों पर डाला गया प्रकाश 
संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल भारद्वाज ने विचार गोष्ठी में देश के सामने की मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डाला तो डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन को पाठ्यक्रम में शामिल करने और उनके कार्यस्थलों को विकसित करने का सुझाव दिया.




 
कौन-कौन मौजूद रहा
इस मौके पर पार्षद नीरज चौधरी, पार्षद दीपक मुद्गल, पार्षद अनिल कुमार अनाह, पूर्व पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज, कवि अशोक धाकरे, रविन्द्र मोहन शर्मा आदि ने  अपने विचार व्यक्त किए. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपोत्री का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत भी किया गया.


Pali Road Accident: पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम 6 की मौत, 20 से अधिक घायल