Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी नई अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) का आज एनएसयूआई द्वारा विरोध किया गया. सोमवार को जया कॉलेज के गेट पर एनएसयूआई (NSUI) के सदस्य छात्र पहुंचे और सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का पुतला दहन करते हुए चेतावनी दी कि अभी ये कुछ नहीं है, अगर सरकार अग्निपथ योजना को बन्द नहीं करती है तो एनएसयूआई द्वारा आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि दो दिन बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.


अग्निपथ योजना से युवाओं में रोष 


एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में इस योजना को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा देखा गया था. लोहागढ़ के नाम से विख्यात रहे भरतपुर जिले में सैकड़ों की संख्या में युवा आर्मी में जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब अग्निपथ योजना से युवाओं में नाराजगी है. पुष्पेंद्र के नेतृत्व में छात्रों ने श्री महारानी जया कॉलेज के गेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


Bundi News: बूंदी में बारिश से नदी उफान पर, दो लोग बहे, इतने घंटे के बाद मिली लाश


एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने क्या कहा


एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज प्रदेश में एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू की गई अग्निपथ योजा का एनएसयूआई द्वारा विरोध किया जा रहा है. यह तो सांकेतिक प्रदर्शन है. अगर केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया गया तो सरकार को बड़े आंदोलन देखने को मिलेंगे. जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. 


Kanwar Yatra 2022: कोटा में सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में दिखा उत्साह, निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा