Bharatpur News: आफत बनी बारिश! भरतपुर में तेज आंधी में कच्ची दीवार गिरने से दबे 6 मजदूर, 3 की हालत गंभीर
Bharatpur Accident: दीवार के मलबे में दबे सभी छह मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान में कई दिन से मौसम का मिजाज बदला है. यहां बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. भरतपुर (Bharatpur) के पहाड़ी थाना इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां रात तेज आंधी के साथ भारी बरसात और ओलावृष्टि हुई थी, जिसमें एक कच्ची दीवार गिरने से उसमें 6 मजदूर दब गए. इसकी वजह से सभी मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया.
अचानक गिर गई कच्ची दीवार
जानकारी के अनुसार भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जसौति में सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग का निमार्ण कार्य चल रहा है. कुछ मजदूर बाहर के भी हैं जो वहां सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य कर रहे हैं. पिछली रात को मजदूर उसी परिसर में टीन शेड लगाकर सोए हुए थे, तभी तेज आंधी और बरसात की वजह से कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिसमें 6 मजदूर दब गए. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सभी की हालत खतरे से बाहर
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दीवार गिरने की घटना का पता ग्रामीणों को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और सभी मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. दीवार के मलबे में दबे सभी छह मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से तीन गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Rajasthan News: खराब मौसम के चलते किसान हुए बर्बाद, सरकार करा रही नुकसान का सर्वे