Bharatpur News: पहाड़ों पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, चार विभागों की टीम ने दी दबिश, मचा हड़कंप
Rajasthan News: खनन क्षेत्र में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुल्लाका पहाड़ से खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.
Rajasthan News: राजस्थान में अवैध खनन (Illegal Mining) को लेकर सरकार से लेकर कर्मचारी, नेता और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन अवैध खनन पर कोई रोक नहीं लग पाई है. भरतपुर (Bharatpur) जिले के रूपबास, बयाना, भुसावर, पहाड़ी और नगर क्षेत्र में पहाड़ों पर खनन किया जाता है. पहाड़ों पर खनन कार्य के लिए सरकार द्वारा खनन के लिए पट्टा जारी जाता है लेकिन खनिज विभाग (Department of Minerals) की लापरवाही के चलते पहाड़ों पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
भरतपुर जिले के मेवात इलाके में आज चार विभागों की टीम परिवहन विभाग (Transport Department), खनिज विभाग, वन विभाग (Forest department) और पुलिस ने संयुक्त रूप से एएसपी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अवैध खनन के खिलाफ पहाड़ों पर कार्रवाई करने पहुंची. खनन क्षेत्र में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुल्लाका पहाड़ से एक खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. सुनहरा कनवाडी, अकबरपुर, लेवड़ा, टायरा सहित अन्य पहाड़ों पर प्रशासन को कुछ नहीं मिला.
पहले ही लग गई थी भनक
इसके बाद टीम पहाड़ी और गोपालगढ़ के लिए रवाना हो गई जहां गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के चलते अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया. हर बार की तरह इस बार भी कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हुई क्योंकि अवैध खनन करने वालों को पहले ही भनक लग गई और वे टीम पहुंचने से पहले ही पहाड़ों से भागने में सफल हो गए.
नहीं रुक रहा अवैध खनन
गौरतलब है कि भरतपुर के मेवात इलाके में साधु-संतों द्वारा भी वैध और अवैध खनन को लेकर काफी लम्बा आंदोलन चलाया गया था. अब साधु-संतों ने अवैध खनन की आशंका के चलते आदि बद्री और कनकाचल पर्वत से क्रेशरों को हटाने की मांग की है. खनन को लेकर संत विजय दास ने कुछ माह पहले आत्मदाह भी किया था लेकिन अवैध खनन रुक नहीं रहा है. अब संतो ने फिर से आंदोलन की चेतावनी भी दी है. देखने वाली बात होगी कि यह अवैध खनन का कार्य कब रुकता है.
Raju Theth Murder: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, गहलोत बोले- मिलेगी कड़ी सजा