Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में हुई भारी बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव (Waterlogging) हो गया है. मंगलवार दोपहर को शहर के खादी कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने सीएम हेल्प डेस्क (CM Helpdesk) पर मैसेज किया जिसमें उसने लिखा है कि मेरे मम्मी-पापा खादी कॉलोनी में रहते हैं और कॉलोनी में पानी भरा हुआ है, घर पर आटा भी खत्म हो चुका है. मेरे पापा की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा है और वे बाहर जाने में सक्षम नहीं है, मैं बाहर हूं इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे घर आटा भेज दीजिए, आटे का पैसा हम दे देंगे.
घरों के अंदर कैद होने को मजबूर हुए लोग
गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. इसकी वजह से लोगों को अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कॉलोनियों में इतना पानी है कि लोग अगर पानी में उतरते हैं तो कमर तक डूब जाते हैं.
सांप-कीड़ों के डर से रह रहे कैदी की तरह
कॉलोनी में भरे पानी में लोग उतरने से डरते हैं. लोगों का कहना है कि गंदे पानी में सांप और कीड़ों का भी डर बना रहता है जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. 7 तारीख से लोग घरों में ही कैदी की तरह जीवन जी रहे हैं.
शिकायत दर्ज कराने वाले के पिता ने क्या कहा
कॉलोनी में रह रहे मुन्ना लाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क पर मेरे बेटे ने ही शिकायत की थी, बहुत दिनों से पानी भरा हुआ है और हम घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. खाने-पीने का सामान आ गया है.