Bharatpur News: भरतपुर में माइनस में पहुंचा तापमान, कंपकंपी से लोग घरों में कैद, पशु-पक्षी भी बेहाल
Rajasthan Bharatpur Weather News: मौसम विज्ञान जयपुर के अनुसार 19 जनवरी को तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने पर ही सर्दी से राहत मिल सकती है, दो दिन शीतलहर जारी रहेगी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में कड़ाके की ठंड से इंसान ही नहीं पशु पक्षियों का भी जीना मुश्किल हो रहा है. आवारा पशुओं की कोई भी सुध लेने वाला नहीं है. पहले सर्दी के मौसम में नगर निगम या नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं के लिए जगह-जगह लकड़ी का अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस कड़ाके की सर्दी में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इन जानवरों की सुध नहीं ली. सीजन में पहली बार तापमान माइनस 0.5 पर पहुंच गया है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से अपना बचाव कर रहे है. आवारा पशु भी आग जलती देखकर आग के पास आकर खड़े हो रहे हैं और सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
पाला पड़ने की आशंका
तापमान के माइनस में पहुंचने के बाद किसान पाला पड़ने की आशंका से चिंता में हैं. अगर पाला पड़ा तो फसल को काफी नुकसान होगा. किसानों के खेत जम से गए हैं. खेतों पर सफेद चादर सी नजर आ रही है. शीतलहर के चलते समय से धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई, लेकिन शीतलहर शरीर में शूल सी चुभ रही है. मौसम विज्ञान जयपुर के अनुसार 19 जनवरी को तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने पर ही सर्दी से राहत मिल सकती है. अभी दो दिन शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी गई है.
इस हफ्ते नहीं मिलेगी राहत
बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. चूरू, करौली, सीकर और चित्तौड़गढ़ में पारा माइनस में चला गया है. मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. इस हफ्ते ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में अगले दो दिन तक शीतलहर रहने का अनुमान है.