Bharatpur News: ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौके पर दर्दनाक मौत
Bharatpur Road Accident: दोनों मृतक यूपी के आगरा के रहने वाले थे. टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक और ट्रेलर के बीच दबकर पिचक गई. ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया.
Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर (Bharatpur) जिले के हलैना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे (Road Accident) में एक लड़के और एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे (Jaipur-Agra National Highway) पर स्थित अमोली टोल प्लाजा पर जयपुर से आगरा जा रही कार टोल कटवाने के लिए रुकी तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रेलर की टक्कर से कार आगे वाले ओवरलोड ट्रक से टकराई और कार में बैठे लड़का और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर ने टक्कर इतनी तेज मारी थी कि कार के अंदर दोनों के शव बुरी तरह फंस गए थे. बड़ी मशक्कत करने के बाद कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.
दोनों रहने वाले थे उत्तर प्रदेश के
जानकारी के अनुसार प्रियंका गुप्ता और शांतनु चक्रबरोति दोनों आगरा में बेलनगंज के रहने वाले थे. प्रियंका गुप्ता की वेडिंग ऑर्गनाइज की एक कंपनी थी जिसमें शांतनु कैटरिंग का काम देखता था. दोनों तीन दिन पहले रणथम्भौर में एक शादी को ऑर्गेनाइज करने के लिए गए हुए थे. कल प्रियंका को फिर से आगरा में एक और इवेंट ऑर्गेनाइज करना था इसलिए दोनों आगरा जा रहे थे.
प्रियंका और शांतनु दोनों आगरा जा रहे थे. उसी समय अमोली टोल प्लाजा पर आकर रुकी उनकी कार के आगे एक ट्रक खड़ा था. ट्रक ओवरलोड था तभी पीछे से एक ट्रेलर आया और उसने प्रियंका और शांतनु की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक और ट्रेलर के बीच दबकर पिचक गई और कार के अंदर दोनों की मृत्यु हो गई. कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया.
कार काटकर निकाला गया शव
टोल प्लाजा पर ट्रेलर की टक्कर के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और टोलकर्मी भागकर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे प्रियंका और शांतनु को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन दोनों के शव बुरी तरह से कार में फंस गए थे. ट्रेलर की कार को टक्कर मारने की सूचना पुलिस को दी गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार को कटवाकर दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. कार की सीटें दोनों के खून से लथपथ हो गईं थीं.
दोनों के शवों को हलैना अस्पताल लेकर जाया गया जहां शवों की तलाशी के बाद शिनाख्त हो पाई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
क्या बताया पुलिस ने इसपर
हलैना थाना प्रभारी ने बताया कि, आज करीब 1 बजे सूचना मिली कि एक कार को एक ट्रेलर ने हिट कर दिया है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा तो ट्रेलर कार के ऊपर चढ़ा हुआ था. कार में दो सवारियां थीं. शांतनु और प्रियंका दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. शांतनु कार को चला रहा था. दोनों के शवों को मुश्किल से बाहर निकाला गया. शवों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
Kota News: देवउठनी एकादशी से शुरू हुआ मांगलिक कार्यक्रम, कोटा में हुईं 500 शादियां