एक्सप्लोरर
Bharatpur News: ओलम्पिक खेल में बीमार बच्चे को गोद में लेकर महिला टीचर ने निभाई ड्यूटी, कहा- 'मांगी थी छुट्टी लेकिन...'
Rajasthan News: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में भाग लेने के लिए टीम के साथ टीचर पूनम माहौर अपने बच्चे को गोद में लेकर पहुंचीं. बच्चे को गोद में लेकर वह ड्यूटी निभा रही थीं.
![Bharatpur News: ओलम्पिक खेल में बीमार बच्चे को गोद में लेकर महिला टीचर ने निभाई ड्यूटी, कहा- 'मांगी थी छुट्टी लेकिन...' Bharatpur Rajiv Gandhi Physical teacher kept performing duty with sick child in rural and urban district level Olympic Games ANN Bharatpur News: ओलम्पिक खेल में बीमार बच्चे को गोद में लेकर महिला टीचर ने निभाई ड्यूटी, कहा- 'मांगी थी छुट्टी लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/26871091c7aaa69850639180187963dd1693554825011758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीमार बच्चे को गोद में लेकर काम करती टीचर
Source : SATPAL SINGH
राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है. आज जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसमें आज राजस्थान के भरतपुर जिले के लोहागढ़ स्टेडियम में सैकड़ों सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.
भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र से एक सरकारी स्कूल के बच्चों की टीम भी राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में भाग लेने के लिए पहुंची है. टीम के साथ शारीरिक शिक्षक पूनम माहौर अपने बच्चे को गोद में लेकर पहुंची. महिला शारीरिक शिक्षक पूनम को बच्चा गोद में लेकर अपनी ड्यूटी निभाते देखा गया.
जानकारी के अनुसार बरसात नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी के मौसम में छोटे बच्चे को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी देने वाली शारीरिक शिक्षक का नाम पूनम माहौर है और वह वैर के गांव उनापुर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है. बच्चा बीमार होने के कारण उसने अपने अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी लेकिन महिला शारीरिक शिक्षक को छुट्टी नहीं दी गई और बच्चे को सुबह से दो - तीन बार उल्टी भी हो गई है महिला शारीरिक शिक्षक को बीमार बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी पर आना पड़ा. जब महिला द्वारा बीमार बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करने की बात मीडिया तक पहुंची तो उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शारीरिक महिला शिक्षक को बीमार बच्चा होने की वजह से छुट्टी दे दी.
क्या कहना है महिला शिक्षक का ?
शिक्षक पूनम ने बताया कि मेरा पति पुलिस कांस्टेबल है जो गंगापुर में तैनात है और मेरे बच्चे की तबीयत खराब हो गई है जो सुबह से ही उल्टी कर रहा है. मैंने अपने अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी मगर उन्होंने नहीं दी इसलिए मुझे मजबूर होकर बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी पर आना पड़ा.
क्या कहना है शिक्षा अधिकारी का ?
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने बताया कि राज्य सरकार की पहल के चलते राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला स्तरीय आयोजित हो रहे हैं, जिसमें भरतपुर जिले के 292 टीम भाग ले रही है जिसमे 2 हजार 643 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 150 शारीरिक शिक्षकों को लगाया गया है खेल 1 सितम्बर से शुरू होकर 6 सितम्बर तक चलेंगे जहां तक एक शारीरिक महिला शिक्षक के बच्चे के बीमार होने की बात है अभी तक जानकारी में नहीं आया था अब हम उसको छुट्टी दे देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion