Bharatpur Police Bribe: राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 385 ग्राम अवैध अफीम को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन थानाधिकारी ने दोनों तस्करों से 50 हजार रुपए लेकर दोनों तस्करों को शांतिभंग के आरोप में बंद कर दिया. इस सारी घटना की जानकारी किसी मुखबिर ने भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को दे दी. मुखबिर की सूचना पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर भरतपुर और करौली से 2 टीमें सूरौठ थाने भेजी गई और मामले की जांच की गई.


जांच करने के बाद थानाधिकारी सैयद शरीफ अली को अफीम तस्करों को बचाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को मुखबिर ने रोड थाना पुलिस को सूचना दी कि अफीम तस्कर बिहार के गया निवासी संजय यादव और भरतपुर के कुम्हेर तहसील के नगला खूंटेला का रहने वाला मानसिंह दोनों सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव सोमला में अफीम की सप्लाई देने जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सत्यवान और विजेंद्र को गांव सोमला भेजा. पुलिस गांव सोमला में वकील पुत्र शिवचरण पुजारी के घर पर दबिश देकर 385 ग्राम अफीम के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर सुरोठ थाने ले आई.


50 हजार लेकर आरोपियों को छोड़ा


थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने अफीम तस्करों से सांठगांठ कर 50 हजार रुपए में मामले को रफा-दफा करने के लिए सौदा किया और अफीम तस्करों से 30 हजार नगद और 20 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट ले लिया. इसके बाद दोनों तस्करों की शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारी दिखा दी. जब इस मामले की जानकारी पुलिस महानिदेशक गौरव श्रीवास्तव और करौली एसपी नारायण टोगस को लगी तो जांच के लिए हिंडौन के डीएसपी किशोरीलाल और जीएसटी प्रभारी अनूप सिंह को सूरौठ पुलिस थाने भेजा.


जांच में दोनों पुलिस अधिकारियों को हिंडौन थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली के चेंबर से अफीम तस्करों से बरामद की गई 385 ग्राम अफीम मिल गई. अफीम मिलने के बाद दोनों अधिकारियों ने सूरौठ थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली को गिरफ्तार कर लिया और अफीम तस्कर संजय यादव का मान सिंह जाट को पुलिस ने एनडीपीएस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


तीनों आरोपी 29 मार्च तक रहेंगे पुलिस रिमांड पर


एएसपी विजिलेंस प्रकाश चंद शर्मा ने बताया है कि सूचना मिली थी कि थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने अफीम तस्करों से सांठगांठ कर उनसे 50 हजार की रिश्वत लेकर उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार दिखाया है. तुरंत इसकी जांच की गई और दोनों तस्करों को अफीम तस्करी एनडीपीएस में गिरफ्तार किया है और थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली को अफीम तस्करों को बचाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 29 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: RTDC के होटलों में प्रतियोगी परिक्षाओं के छात्रों को मिलेगी 50 फीसदी की छूट, पत्रकार समेत ये लोग भी उठा सकेंगे फायदा!