Rape Case in Bharatpur: राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. भरतपुर में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में नकदी और बुलेट नहीं मिलने पर पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ एक घिनौना कदम उठा डाला. पति ने रिश्तेदारों को बुलाकर अपने ही सामने पत्नी से रेप करवाया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. सनसनीखेज वारदात के बाद पति ने पत्नी को दहेज नहीं देने का ताना देते हुए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर भरपाई करने की धमकी दी. पत्नी से रेप करनेवाले पति के जीजा और अन्य शख्स हैं. घटना भरतपुर के कामां थाना इलाके की है.


पति पर रिश्तेदारों से पत्नी का रेप करवाने का आरोप


पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. उसने बताया कि शादी 25 मई 2019 को हरियाणा के पुन्हाना इलाके में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वाले डेढ़ लाख रुपये नकदी और एक बुलट बाइक की मांग कर रहे थे. ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना दिया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि ससुरालवालों ने घर से भगा दिया था. घर से भगाए जाने के बाद मां के घर में रह रहने लगी. करीब 6 महीने बाद पति घर पहुंचा और बहला फुसलाकर साथ ले गया. पत्नी का कहना है कि पति ने अपने जीजा और दो अन्य लोगों से रेप करवाया.


Jodhpur News: रेल यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना वुडन मेटल हैंडीक्राफ्ट कियोस्क, संचालक भी हुए खुश


मोबाइल से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने की दी धमकी


पूरी वारदात का वीडियो पति ने खुद अपने मोबाइल से बना लिया. पति पत्नी से दहेज लाने की मांग कर रहा था. लेकिन दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी के साथ घिनौनी काम करवा डाला. एक आरोपी 5 दिन पहले पीड़िता को कामां ले आया था. सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश करने लगा. लेकिन महिला के शोर मचाने पर भाग निकला. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद महिला ने परिजनों को पूरी कहानी बताई. कामां थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है. अश्लील वीडियो के यूट्यूब पर डाले जाने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. 


Kota News: गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों को सजा ए मौत, सीएम गहलोत बोले- महिला सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध