Bharatpur Rape Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के झील का बाड़ा से दुष्कर्म की घटना सामने आया है. यहां के कैला देवी के मंदिर में दर्शन करने एक तलाकशुदा महिला आयी थी. महिला को एक व्यक्ति ने अपने घर में नौकरानी का काम दिलाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल में ले जाकर चाकू की नोक पर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 


पीड़ित महिल मंदिर में दर्शन कर लौट रही थी, उसी समय उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हो गई. उस व्यक्ति ने महिला को कैला देवी मंदिर से मुख्य सड़क मार्ग पर छोड़ने की कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया. उसे अपने घर में नौकरानी का जॉब दिलाने के बहाना लगाकर पीड़िता को जंगल में ले गया. आरोपी ने महिला के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है और जांच शुरू कर दी गयी है.


जॉब देने के झासा दिया था महिला को
जानकारी के अनुसार भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में विगत शुक्रवार (15 मार्च) को भरतपुर शहर की रहने वाली 26 वर्षीय तलाकशुदा महिला कैला देवी झील का बाड़ा मंदिर दर्शन करने गई थी. मंदिर में उसकी मुलाकात बयाना के रहने वाले हितेंद्र अग्रवाल से हुई. महिला के अनुसार हितेंद्र ने खुद को ठेकेदार और पत्नी को सरकारी शिक्षिका बताते हुए पीड़िता को अपने घर में नौकर की जॉब देने का बहाना लगाया और पीड़िता को अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया. आरोपी ने जंगल में चाकू की नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म किया.


क्या कहना है पुलिस का 
बयाना सीओ अमर सिंह मीणा ने बताया कि एक महिला ने थाने में आकर मामला दर्ज कराया है कि वह कैला देवी झील का बाड़ा मंदिर दर्शन के लिए गई थी. वहां उसे एक आदमी मिला. उसने महिला को कहा की मेरी पत्नी प्रिंसीपल है, मेरे दो बच्चे है, अगर आप उनकी देखरेख कर सकती हो तो घर में नौकर का जॉब देने के लिए कहा. महिला ने घर में काम करने की हां कर दी. उसने महिला को कहा मै भी अपनी बाइक से भरतपुर जा रहा हु आप भी मेरे साथ चलो.


महिला को थी जॉब की तलाश
वह महिला को बयाना की तरफ ले जाने लगा तो महिला ने पूछा कहां लेकर जा रहे हो, तो उसने कहा मेरा यहां काम चलता है. किसी से पैसे लेने है. लेकिन वह पीड़िता को जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है और मामले की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता का तलाक हो गया है. इसलिए वह किराये के कमरे में रहकर मजदूरी करती है. उसे जॉब की तलाश थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Dates: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन अलर्ट, भरतपुर में हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर