भरतपुर के अस्पताल RBM में पानी की किल्लत, मरीज परेशान, बाजार से महंगी बोतल खरीदने को मजबूर लोग
Water Crisis in Bharatpur: भरतपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी होने के बावजूद संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पानी की कमी से जूझ रहा है. इससे मरीज और परिजन परेशान हैं.
Bharatpur News Today: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसा लग रहा आसमान से आग गोले बरस रहे हैं. भीषण गर्मी से भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में भर्ती मरीजों के साथ उनके परिजन भी काफी परेशान हैं. इसकी वजह अस्पताल में पानी किल्लत है.
भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में से एक आरबीएम में पानी के लिए मरीज और उनके परिजनों को इधर- उधर भटकना पड़ रहा है. मरीज और उनके परिजन बाजार से महंगी पानी की बोतल खरीदकर पीने को मजबूर हैं.
अस्पताल में नहीं है पीने का पानी
आरबीएम अस्पताल की बिल्डिंग 6 मंजिल की है. तीसरी मंजिल से लेकर छठी मंजिल तक मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाये गए हैं. वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अब तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक जितने भी मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं.
उनको या उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए नीचे अस्पताल से बाहर आना पड़ता है.अस्पताल के बाहर जो वाटर कूलर लगा है, उनमें पानी ही नहीं आता है. ऐसे में प्यास लगने पर मरीजों और उनके परिजनों को बाजार से महंगी कीमतों में पानी की बोतल खरीदकर पीने को मजबूर होना पड़ता है.
एबीपी लाइव की टीम ने अस्पताल जाकर मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. छठी मंजिल से पानी के लिए नीचे जाना पड़ता है. वाटर कूलर में भी पानी नहीं मिलता है तो बाजार से बोतल खरीद कर पानी लाना पड़ती है.
पानी की किल्लत पर अस्पताल की सफाई
जिला अस्पताल आरबीएम के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग में कहीं भी कोई पानी का पॉइंट्स नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड में पानी का पॉइंट बनाने से गंदगी, इन्फेक्शन और स्लिप भी होने के चांसेज बने रहते हैं.
आरबीएम के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक, गर्मी के प्रकोप को देखते हुए दो नए वाटर कूलर लगवाए गए हैं. दानदाताओं के माध्यम से जगह चिन्हित करके और भी वाटर कूलर लगवाए जाएंगे. पानी की परेशानी को देखते हुए वार्ड में पानी के कैंपर की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनो को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 'मुझसे गलती हो गई...' कोटा में बाइक पर खुलेआम रोमांस करने वाले कपल ने कान पकड़ कर मांगी माफी