Bharatpur News:  राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में बुधवार को रीट शिक्षक भर्ती (REET Recruitment Exam) में एमबीसी (MBC) वर्ग के लिए सीट की मांग पर प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां के बयाना कस्बे में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहा है लेकिन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं जिन्हें उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन उग्र हो सकता है.

 

ये अभ्यर्थी 372 पद एमबीसी वर्ग के लिए मांग रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर कम से कम तीन महिलाएं और छह पुरुष पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. ये लोग सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. उन्होंने मांग पूरी न करने पर अपने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. 

 

उग्र आंदोलन की दी गई धमकी

बता दें कि  रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम हाल ही में आया है जिसको लेकर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हैं. उनकी मांग है कि इस भर्ती में 372 पद एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होना चाहिए. टंकी पर चढ़े एक अभ्यर्थी ने कहा है कि रीट भर्ती परीक्षा में एमबीसी वर्ग  के लिए 372 पद चाहिए नहीं तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा.  फ़िलहाल पानी की टंकी पर चढ़े अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए है और प्रशासन अभ्यर्थियों को समझने में लगा हुआ है.

 

2018 में कराई गई थी परीक्षा

उधर, इस मामले में एएसपी लाखन मीणा ने बताया है कि जो अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़े हुए है उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी वह टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुए हैं. बता दें कि यह 2018 में भर्ती निकाली गई थी जिसके तहत अलग-अलग विषयों के हजारों पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.  प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि उन्होंने शासन और प्रशासन से कहा है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए.