Rajasthan News: राजस्थान में रीट की परीक्षा का 23 और 24 जुलाई को आयोजन किया जा रहा है. भरतपुर में भी रीट की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लगभग 85 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. रीट की परीक्षा को लेकर आज जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक मंडल, मैरिज हॉल संचालक, होटल संचालक से बाहर से आने वाले परीक्षार्थी की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में रीट की परीक्षा में भरतपुर से लगभग 48,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे और राजस्थान के अन्य जिलों से लगभग 7700 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 


अन्य राज्यों से भी रीट की परीक्षा में भाग लेने आयेंगे परीक्षार्थी 


भरतपुर जिले में देश के अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब और दिल्ली से लगभग 30,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा ना हो इसके पूर्ण इंतजामात किये जा रहे हैं. जिले की छवि धूमिल ना हो इसको ध्यान में रखते हुये प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. प्रशासन का मानना है कि कई बार व्यवस्थाएं आम नागरिक के सहयोग के बिना अधूरी रह जाती है. 


जिला कलेक्टर ने यह की अपील 


जिला कलेक्टर ने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी और उनके परिजनों के लिये आप जो भी सहयोग उनके रुकने में, खाने - पीने में कर सकते है जरूर करें. पिछली बार रीट की परीक्षा में शहर के विभिन्न संगठनों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया था और जिले में आने वाले परीक्षार्थियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की थी. परीक्षार्थियों के लिए जगह-जगह लंगर लगाए गए थे. धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई थी. लोगों के इस तरह के इंतजाम के बाद परीक्षार्थियों के लिए कोई समस्या नहीं आई. जिला कलेक्टर ने इस बार नगर निगम आयुक्त का मोबाईल नंबर 941429 7744  जारी किया है. अगर कोई भी संगठन या व्यक्ति परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था करना चाहता है तो वह नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा से संपर्क कर सकता है.


Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का दावा- प्रदेश में ओमिक्रोन से नहीं हुई किसी की मौत


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानिए कहां-कहां हो सकती है बरसात