Rajasthan: भरतपुर के नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, जानें- कैसे आतंकवादियों से लिया था लोहा
Veerta Puraskar: मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना और पुलिस के जवानों उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए, पांच को मरणोपरांत सहित 8 कीर्ति चक्र, 5 मरणोपरांत सहित 29 शौर्य चक्र प्रदान किये.
![Rajasthan: भरतपुर के नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, जानें- कैसे आतंकवादियों से लिया था लोहा Bharatpur resident Naib Subedar Ghanshyam Singh honored with Shaurya Chakra by President Draupdi Murmu ANN Rajasthan: भरतपुर के नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, जानें- कैसे आतंकवादियों से लिया था लोहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/f6cb8e0863e71a3c35a0171de87e4cfb1683736591287651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur District) के बयाना तहसील के गांव नगला खटका के रहने वाले, सेना की राष्ट्रीय राइफल (National Rifle) की 55वीं बटालियन में तैनात नायब सूबेदार घनश्याम सिंह (Ghanshyam Singh) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया गया है. महामहिम राष्ट्रपति ने उनको ये पुरुस्कार जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंक विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने के लिए दिया गया है.
बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में 13 जुलाई 2021 को रात लगभग साढ़े 10 बजे आतंकवादियों के क्षेत्र में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली. इस सूचना पर नायब सूबेदार घनश्याम सिंह ने कुशल नेतृत्व दिखाते हुए आतंकवादियों के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए और रात भर आतंकवादियों को वहां से भागने नहीं दिया.
जान की परवाह किए बगैर आतंकवादी से करते रहे मुकाबला
अगले दिन सुबह आतंकवादियों ने सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह ने आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग को नाकाम करते हुए और अपने जीवन की परवाह किये बगैर अदम्य साहस का परिचय देते हुए, आतंकवादियों की फायरिंग का जवाब देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराने में सफलता हांसिल की थी .
कल मंगलवार शाम को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में सशस्त्र बालों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई केंद्रीय मंत्री और सैन्य बलों के प्रमुखों की मौजूद रहे.
इन श्रेणियों में भी दिया गया वीरता पुरुस्कार
जानकारी के अनुसार सशस्त्र बालों की सर्वोच्च कमाण्डर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बल, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के कर्मियों को पांच मरणोपरांत सहित 8 कीर्ति चक्र, 5 मरणोपरांत सहित 29 शौर्य चक्र प्रदान किये. रक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह पहले चरण के दौरान कर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस, कर्तव्य समर्पण के लिए सेवा के वीरता पुरस्कार से नवाजा गया.
भरतपुर के युवाओं की पहली पसंद है सेना और पुलिस में नौकरी
गौरतलब है की भरतपुर संभाग के चार जिलों में युवाओं का रुझान अक्सर फौज की नौकरी में जाने का ही रहता है. भरतपुर के कई जवानों ने सेना में रहते हुए देश की रक्षा करते हुए शहादत दी है. भरतपुर संभाग में युवा या तो खेती- बाड़ी कर अपने परिवार का लालन- पालन करते है या फिर सेना या पुलिस में नौकरी उनकी पहली पसंद है. जहां वे सेना या पुलिस में नौकरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: सीएम गहलोत भाषण देने के लिए उठे तो लगे मोदी- मोदी के नारे, फिर PM कुर्सी से उठे और...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)