भरतपुर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 37 यात्रियों को आई चोट, गंभीर रूप घायल जयपुर रेफर
Bharatpur News: भरतपुर में एक बस और ट्रक की टक्कर में 37 यात्री घायल हुए हैं. 5 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. बस ग्वालियर से अजमेर जा रही थी.
Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के गहनौली थाना क्षेत्र में एक निजी AC बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. ट्रक में टक्कर लगने से बस में सवार लगभग 37 यात्रियों को चोटें लगी है. बस और ट्रक की टक्कर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया . आरबीएम अस्पताल में 5 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया.
बस में सफर कर रहे घायल यात्री ने बताया कि, घटना देर रात करीब 1 बजे की है. ग्वालियर से एक AC स्लीपर बस अजमेर के लिए जा रही थी. बताया गया है की एक्सीडेंट होने से पहले ड्राइवर और कंडेक्टर ने होटल पर गाड़ी को रोक कर खाना खाया था. खाना खाकर चले थे और गहनौली थाना क्षेत्र के गांव जंगी का नगला के पास बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. बस में यात्री लगभग सो रहे थे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए.
कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दे दी गई छुट्टी
घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. कई घायल ऐसे थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. कुछ घायलों को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया. अभी भी आरबीएम अस्पताल में लगभग 20 यात्री भर्ती हैं.
घायलों को लेकर जाया गया अस्पताल
घायलों ने बताया कि, घटना के दौरान वह सो रहे थे. अचानक बहुत तेज विस्फोट की आवाज आई. जिसके बाद यात्री उठे तो, बस में कई यात्री चीख रहे थे. कई यात्री गंभीर रूप से घायल थे. कुछ देर बाद पुलिस की टीम मौके पर आ गई. जिसके बाद सभी को अस्पताल लेकर जाया गया. यह बस ग्वालियर से 8 बजे ग्वालियर से चली थी. जो अजमेर जा रही थी. कुछ यात्री जयपुर के भी थे. घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं.
क्या कहना है घायल यात्री का
बस में सफर कर रहे एक यात्री अजयपाल सिंह ने बताया कि, हम लोग ग्वालियर से रात को लगभग 8 बजे नील थे . बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने धौलपुर से निकलने के बाद खाना खाया था. उसके बाद बस को तेज गति से ड्राइवर ने बस को भगाया. इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से टकरा गई. तेज आवाज के साथ बस में चीख - पुकार मच गई और काफी संख्या में यात्री घायल हो गए थे. रात को पुलिस ने और गांव वालों ने आकर घायलों को बस निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया.
क्या कहना है पुलिस का
गहनौली थाना अधिकारी उदय चंद मीणा ने बताया है की रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की एक बस ट्रक से टकरा गई है सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे जहां एक निजी बस खड़े हुए ट्रक से टकरा गई थी. बस में लगभग 37 यात्री घायल हो गए जिनमें 22 पुरुष 9 महिलाएं और 6 बच्चे जिनको एम्बुलेंस बुलाकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. बस के ट्रक से टकराने के कारण ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में बुरी तरह फंस गए थे. उन्हें निकालने के लिए जेसीबी को बुलाकर केबिन को जेसीबी से खींचकर ड्राइवर और कंडक्टर को निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: नतीजों से पहले राजस्थान में बढ़ी BJP की टेंशन? आंकड़ें मचा रहे खलबली