Bharatpur Trailer-Bus Accident: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार की देर रात एक बस NH21 पर खड़ी एक खराब ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. चिकसाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद मीणा ने बताया कि यह मंगलवार रात 2 बजे की घटना है. सूचना मिली कि बरसो गांव के पास एक बस NH21 पर खड़ी एक खराब ट्रेलर से टकरा गई.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला. चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में कुल 24 लोग घायल हैं. वहीं इससे पहले भरतपुर में ही गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी. इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात 2 बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से एक पत्थरों से भरा ट्रेलर निकल रहा था, तभी वह बरसो गांव के पास खराब हो गया और ड्राइवर ने उसे हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया. वहीं रात को एक स्लीपर कोच बस झुंझुनू से ग्वालियर जा रही थी. बस ड्राइवर को अंधेरे के कारण ट्रेलर दिखाई नहीं दिया जिससे बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार हो गई. बस के ट्रेलर से टकराते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 27 घायलों को एंबुलेंस की सहायता से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बस के ड्राइवर कमलेश 40 निवासी समसपुर झुंझुनू, हेल्पर विजेंद्र सिंह 40 निवासी महलों की ढाणी झुंझुनू और यात्री बंटी 22 निवासी मुंशी पुरा ग्वालियर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में पत्थरबाजों के निशाने पर अब उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन, दो बार वंदे भारत पर किया हमला