Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर डहरा मोड के पास एक बड़ा हादसा हो गया. लापरवाही और तेज रफ्तार से चल रही प्राइवेट बस ने कावड़ियों की पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर से पिकअप सवार एक कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि लगभग 12 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल, सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में शिव भक्त गंगा नदी से कांवड़ लेकर शिवजी के मंदिर में गंगाजल चढ़ाते हैं. करौली जिले के कुछ कांवड़िये उत्तर प्रदेश के सोरों जी से कांवड़ लेकर करौली जा रहे थे. कांवड़ियों के साथ पिकअप गाड़ी भी थी. कुछ कांवड़िये पिकअप गाड़ी में बैठे हुए थे और कुछ पैदल कांवड़ लेकर चल रहे थे. उसी दौरान एक निजी बस चालक ने लापरवाही करते हुए पिकअप गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई और कई कांवड़िये घायल हो गए.


दो लोगों की हालत गंभीर
सड़क दुर्घटना भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके के डेहरा मोड़ के पास हुई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसपर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.


बस ड्राइवर फरार, कंडक्टर हुआ घायल
लखनपुर थाना के हेड कांस्टेबल खेमचंद शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोरों जी से करौली जिले के लगभग 20 लोग कांवड़ लेकर करौली जा रहे थे. इनमें कुछ पैदल चल रहे थे और कुछ अपनी पिकअप गाड़ी में बैठे हुए थे. पीछे से तेज गति से आ रही निजी बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. घटना में बस का परिचालक भी घायल हुआ है और बस को जब्त कर लिया गया है. वहीं, बस का चालक फरार हो गया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: राजस्थान में BJP इन सीटों पर उतार सकती है मुस्लिम प्रत्याशी, बनाई गई बड़ी रणनीति