Bharatpur Accident: भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, टक्कर के बाद बाइक सवार दोस्तों को कार ने 100 मीटर तक घसीटा, तीनों की मौत
Road Accident: वापसी के क्रम में अचानक खैरागढ़ पर सामने से आ रही कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खेत में काम कर रहे लोगों को आवाज सुनाई दी.

Rajasthan Road Accident: भरतपुर जिले के रूपबास थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा धौलपुर से भरतपुर की तरफ आते समय हुआ. बाइक को कार ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों दोस्त बाइक समेत कार के नीचे फंस गए. कार ड्राइवर बाइक समेत तीनों दोस्तों को करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गया. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. तीनों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार तीनों युवक रिश्तेदारी में रूपबास से सैपऊ गए हुए थे. देर शाम सैपऊ से लौटकर घर आ रहे थे.
कार में फंसे तीनों युवकों के उड़े परखच्चे
वापसी के क्रम में अचानक खैरागढ़ पर सामने से आ रही कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खेत में काम कर रहे लोगों को आवाज सुनाई दी. कार मे फंसे तीनों युवकों के परखच्चे उड़ गए. कार तीनों युवकों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसा के बाद ड्राइवर कार को छोड़कर मौके से भाग गया. टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर इकट्ठआ हुए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की पहचान की कवायद शुरू की.
1 दोस्त की 4 मई को होनेवाली थी शादी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों युवक रूपबास के नानकपुर निवासी थे. तीनों की पहचान 35 वर्षीय भागचंद, 28 वर्षीय चंदन और 24 वर्षीय रामप्रकाश के रूप में की गई है. पुलिस ने शवों को खैरागढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. तीनों युवकों की मौत की खबर पहुंचने पर नानकपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार तीनों मृतक मजदूरी का काम करते थे. भागचंद के तीन बच्चे हैं और चंदन सिंह का भी एक बेटा है. रामप्रकाश की 4 मई को शादी होनी थी. शादी होने से पहले रामप्रकाश ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

