Bharatpur Robbery: राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंद है. बदमाशों में जरा भी खौफ नहीं है. भरतपुर के नगर कस्बे में बदमाशों द्वारा 10 दिन में दूसरी बार पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना रात को लगभग 9 बजकर 30 मिनट की है. अलवर -भरतपुर रोड पर स्थित जय भारत सर्विस स्टेशन पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैन को डरा धमका कर हवाई फायर किये और पेट्रोल पंप के ऑफिस में तोड़फोड़ की तथा 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.


गौरतलब है कि 11 सितंबर को भी नगर कस्बे में अग्रवाल सर्विस स्टेशन पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.


फिर बदमाशों ने बीती रात नगर कस्बे में रात को अलवर-भरतपुर रोड पर स्थित जय भारत सर्विस स्टेशन पर पहुंचे और पेट्रोल पंप से 800 रुपये का पेट्रोल डलवाया पेट्रोल डलवाने के बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैन को डरा धमका कर दो हवाई फायर किये और पेट्रोल पंप के ऑफिस में तोड़फोड़ की तथा 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.  


बताया गया है कि तीन बदमाश पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और 800 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद हवाई फायर करते हुए पेट्रोल पम्प के ऑफिस में घुस गए जहां बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई और सेल्समैन को डरा -धमका कर 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. बदमाशों द्वारा रुपये लूटने के बाद सेल्समैन ने पेट्रोल पम्प के मालिक को सूचना दी जिस पर मालिक ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें:


Bharatpur: मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, शिकायतों को लेकर हुई जांच कमेटी की बैठक


Rajasthan:12 लाख रुपये से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो