Vishvendra Singh Family Dispute: पूर्व राजपरिवार के घरेलू विवाद में 14 जून को फैसला आयेगा. एसडीएम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी. पूर्व मंत्री और पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने भरण पोषण की मांग की है. उन्होंने पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 28 मई को प्रभारी सचिव का दौरा होने के कारण एसडीएम रवि कुमार व्यस्त थे. इसलिए पूर्व मंत्री के घरेलू विवाद पर सुनवाई नहीं हो सकी.
प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक में एसडीएम रवि कुमार भी मौजूद रहे. व्यस्त होने के कारण घरेलू विवाद मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 जून तय कर दी. भरतपुर राजपरिवार का घरेलू विवाद हाई प्रोफाइल बन गया. चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लोगों की निगाहें एसडीएम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. गौरतलब है कि राजपरिवार की कलह काफी समय से चल रही है. 3 साल से पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री महल में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने मथुरा गेट थाना में पत्नी और बेटे पर लॉकर से 10 किलो सोना और कीमती जेवरात निकालने का मुकदमा भी दर्ज करवाया है.
पूर्व राजपरिवार के घरेलू विवाद में इस तारीख को आयेगा फैसला
पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजमहल के अंदर की लड़ाई अब कचहरी से होते हुए थाने तक पहुंच गई है. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घर में आग लगाने का काम किया. अब एसडीएम रवि कुमार ने फैसला सुनाने अगली तारीख 14 जून को रखी है. 14 जून को पता लगेगा कि भरण-पोषण की अर्जी को खारिज कर दिया जाये या स्वीकार कर लिया जाये. लोगों की निगाहें 14 जून को एसडीएम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.
अनुकंपा नियुक्ति के युवक ने ली 'अर्ध भू-समाधि', अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद मजबूरन उठाया ये कदम