Bharatpur: आरटीओ अधिकारी को मिली फोन पर धमकी, कहा- 'हमारी हमारी सरकार आने वाली है तेरा इलाज कर दूंगा'
Bharatpur: भरतपुर में तैनात प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा के साथ किसी व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज की और उन्हें धमकी दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में तैनात प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा के साथ किसी व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकी दी. उसने जगदीश बैरवा को कहा कि हमारी सरकार आने वाली है और तेरा इलाज कर दूंगा. इस धमकी भरे फोन के बाद आरटीओ अधिकारी ने सेवर थाने में धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं जगदीश बैरवा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, राजस्थान प्रादेशिक परिवहन विभाग के भरतपुर रेंज के आरटीओ जगदीश बैरवा को किसी अजनबी व्यक्ति का दोपहर के समय फोन आया.
अजनबी व्यक्ति ने भरतपुर रेंज के आरटीओ जगदीश बैरवा से फोन पर गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके अलावा उसने धमकी दी कि हमारी सरकार आने वाली है और तेरा इलाज कर दूंगा. आरटीओ अधिकारी की तरफ से फोन पर धमकी देने वाले अजनबी व्यक्ति के खिलाफ सेवर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस बाता का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरटीओ अधिकारी के साथ गाली-गलौज और उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है. वहीं भरतपुर रेंज के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा ने बताया कि दोपहर के समय मैं अपने दफ्तर में बैठा हुआ था, तभी किसी अजनबी व्यक्ति का फोन आया.
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को मिली धमकी
जगदीश बैरवा ने बताया कि उसने धमकी दी कि हमारी सरकार आने वाली है और तेरा इलाज कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मैनें उससे पूछा की आप कौन हैं तो उसने अपना नाम शैलेंद्र राजावत बताया. साथ ही कहा की हमारी सरकार आने वाली है तेरा इलाज दूंगा. उन्होंने कहा कि उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मैंने सेवर पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं सेवर थाने के सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने इस मामले में बताया कि आरटीओ के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति ने उनके साथ फोन पर गाली-गलौज की है और धमकी दी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि ये कहां का नंबर है. ये व्यक्ति कौन है. जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.