Bharatpur: गांव से नहीं निकलने दी गई दलित दूल्हे की बारात, DJ बजाने पर छिड़ा विवाद, बारातियों से मारपीट
Bharatpur News: भरतपुर में मंगलवार रात दलित विधवा की बेटी की बारात आई थी. बारात निकासी के दौरान डीजे बजाने पर दबंगों से बारातियों का विवाद हो गया. मारपीट के बाद दलितों में आक्रोश देखा जा रहा है.
Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले में दलित दूल्हे की बारात रोके जाने की घटना सामने आई है. विरोध करने पर बारातियों के साथ मारपीट की गई. आरोप गांव के सरपंच परिवार पर लगा है. मामला कामां थाना क्षेत्र के गांव सबलाना का है. मंगलवार रात दलित विधवा महिला की बेटी की शादी का कार्यक्रम था. नोनेरा गांव से बारात सबलाना गांव पहुंची. बारात की निकासी के दौरान बाराती डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे. सरपंच सहित अन्य लोगों ने डीजे बजाने का विरोध किया.
दबंगों ने रोकी दलित दूल्हे की बारात
बात नहीं मानने पर दबंगों ने बारातियों को पीट दिया. मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज राजकीय अस्पताल में चल रहा है. गांव के सरपंच ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि दलित समाज की शादी में सभी लोग मिलजुल कर सहयोग करते हैं. परिजनों की मौजूदगी का आरोप बेवजह लगाया जा रहा है. नरेश पुत्र इंद्र राज निवासी नोनेरा को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बारातियों ने नगदी और जेवरात लूट का भी आरोप लगाया है.
डीजे बजाने के विवाद में हुई मारपीट
दलित समाज की बारात को रोके जाने की तफ्तीश पुलिस कर रही है. दबंगों की करतूत से दलित समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि रात को बारात निकासी के दौरान विवाद की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस का जाप्ता गांव में भेजा गया. पुलिस ने दोनों ही पक्ष के लोगों के बीच सुलह कराकर मामले को शांत करा दिया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.