Bharatpur News: बाबा विजय दास का अंतिम संस्कार भारी गम और गुस्से के बीच कर दिया गया. बाबा के निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. पोस्टमार्टम के बाद बाबा विजय दास का पार्थिव देह लगभग 4 बजे बरसाना के मान मंदिर में लाया गया. कामां में बाबा विजय दास का लोगों ने अंतिम दर्शन कर पुष्पार्पित किये. पोती को बाबा विजय दास के अंतिम दर्शन कराये गये. बाबा विजय दास का अंतिम संस्कार बरसाना की माताजी गौशाला में किया गया. संत दीनदयाल दास ने बाबा विजय दास को मुखाग्नि दी. बाबा विजयदास के साथ संत दीनदयाल दास लगभग डेढ़ साल से रह रहे थे. प्रशासन ने साधु संतों को समझाइश कर बाबा का अंतिम संस्कार वैष्णव रीति अनुसार बरसाना की माताजी गौशाला में किया. 


संत विजय दास के निधन पर सियासत हुई शुरू


गांव पसोपा में 20 जुलाई को खनन कार्य बंद करने की मांग को लेकर धरना दे रहे संतों के बीच एक संत विजय दास ने आत्मदाह का प्रयास किया था. साधु को गुरुवार को गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार देर रात सफदरजंग अस्पताल में साधु विजय दास का निधन हो गया. भरतपुर जिले में संत विजय दास के आत्मदाह पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पांच सदस्यीय जांच कमिटी गठित करने का एलान किया है.


Bundi News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बढ़ने लगा टाइगर्स का मूवमेंट, लगातार की जा रही मॉनिटरिंग


बीजेपी ने की घटना की सीबीआई जांच की मांग


आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाबा विजय दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने आरोप लगाया कि लंबे समय से धरनारत संत महात्मा की सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नेताओं के बेटों को खनन की लीज मिली हुई है. प्रशासन को लगता था कि धरना का संज्ञान लेने पर ट्रांसफर हो जाएगा. दुख की बात है कि आज हमारे बीच संत विजय दास नहीं रहे. अवैध खनन बंद करने की मांग करनेवाले बाबा का कांग्रेस सरकार और प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने घटना की सीबीआई से जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. 


Rajasthan News: राजस्थान में दो साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, सीएम अशोक गहलोत ने विभाग को दिए निर्देश