Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के गांव अरौदा में 21 अप्रैल से जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे (Jaipur-Agra NH) पर चक्का जाम (Road Jam) की चेतावनी दी गई है. आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा चक्का जाम की चेतावनी के बाद प्रशासन ने बैठक कर उन्हें समझाया भी था. लेकिन, आरक्षण संघर्ष समिति के कुछ पदाधिकारी चक्का जाम करने और आंदोलन स्थल पर ही वार्ता की जिद्द पर अड़े हुए हैं. 


सीएम से मिलने गया प्रतिनिधिमंडल
इधर, खबर है कि सैनी, माली, मौर्य, शाक्य और कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री से वार्ता करने गया है. प्रशासन द्वारा चक्का जाम को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. सैनी, माली, मौर्य, शाक्य और कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर समिति की मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन, संघर्ष समिति के सदस्यों ने चक्का जाम कर आंदोलन स्थल पर ही वार्ता करने का एलान कर दिया.


आवश्यक कदम उठा रही सरकार 
बताया गया है कि सैनी, माली, मौर्य, शाक्य और कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, शैलेन्द्र सैनी सहित 6 लोगों को भरतपुर पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें यूपी के गोवर्धन थाने में रखा गया था, उसके बाद सभी को डीग एसडीएम के यहां पेश किया गया. एसडीएम ने सभी को जेल भेज दिया है.


पिछले साल भी लगाया था जाम
गौरतलब है कि पिछले साल भी सैनी, माली, मौर्य, शाक्य और कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा अरौदा गांव के पास नेशनल हाईवे जयपुर-आगरा पर जाम लगाया गया था. अब 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को संघर्ष लेकर समिति ने द्वारा 21 अप्रैल से फिर से चक्का जाम की चेतावनी दे दी है. 


जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट किए नियुक्त 
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने माली, सैनी, कुशवाहा, मौर्य और शाक्य प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर की नदबई तहसील के अरौदा गांव के पास नेशनल हाईवे पर 21 अप्रैल से चक्का जाम और धरना प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं. 


इन्हें बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट
जिला कलेक्टर ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक सुनील आर्य, उपखंड मजिस्ट्रेट सीकरी सुरेंद्र प्रसाद, उपखंड मजिस्ट्रेट वैर ललिता मीणा, उपखंड मजिस्ट्रेट भुसावर हेमराज गुर्जर, उपखंड मजिस्ट्रेट कामां दिनेश शर्मा, उपखंड मजिस्ट्रेट नगर विष्णु बंसल, तहसीलदार रूपबास ब्रजेश कुमार, तहसीलदार भरतपुर तारा चंद सैनी, नायब तहसीलदार कुम्हेर नीरज सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. 


यह भी पढ़ें : Udaipur: 20 फीट ऊंचे पानी के पर्दे पर गूंजी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा, दर्शकों ने लगाए नारे