Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण की वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम की निगरानी के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. ईवीएम की सुरक्षा त्रिस्तरीय की गयी है. कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भी दो एजेंट तैनात किये हैं. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद अपने दो एजेंट तैनात कर दिये हैं.


कांग्रेस प्रत्याशी को मिली दो एजेंट तैनात करने की इजाजत


स्ट्रांग रूम के पास बने कंट्रोल रूम से दोनों एजेंट ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर एक मॉनिटर एलईडी लगाई गई है. सीसीटीवी की एलईडी के जरिये ईवीएम पर नजर रख रहे हैं. भरतपुर लोकसभा सीट पर सभी 8 विधानसभा में चुनाव होने के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया. महारानी श्री जया कॉलेज में स्ट्रांग रूम बना गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है. परिंदा भी स्ट्रांग रूम के आसपास पर नहीं मार सकता.




ईवीएम की सुरक्षा करने के लिए तीन स्तरीय घेरा लगाया गया


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेरा लगाया गया है. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा की ईवीएम को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. आने जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री की जाती है.


स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम पर सीसीटीवी के जरिये नजर रखी जा सकती है. कंट्रोल रूम में प्रत्याशी या प्रतिनिधि बैठ सकता है. राजनीतिक दल निगरानी के लिए 24 घंटे एजेंट तैनात कर सकते हैं. फिलहाल एक पोलिटिकल पार्टी की तरफ से आवेदन किया गया था. प्रत्याशी के दो एजेंट को कंट्रोल रूम से ईवीएम पर नजर रखने की अनुमति दे दी गयी है. 


Video Viral: मोबाइल को बूथ में ले जाने से रोका, तो ग्रामीणों ने कांस्टेबल के साथ की मारपीट