Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में आज यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सरपंच लिखी गाड़ी रोकने पर उस समय विरोध का सामना करना पड़ा, जब कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ललित मुड़िया के सरपंच लोकेश ने मंत्री के नाम का रौब झाड़ते हुए बाजार में एक ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को लताड़ दिया. जानकारी के अनुसार वो सरपंच लिखी प्लेट लगाकर रॉन्ग साइड से स्कॉर्पियो चला कर ला रहा था. जब यातायात पुलिस अधिकारी ने उससे कहा की आप रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहे हो तो उसने गाड़ी को बीच में हो रोक दिया, जिससे बाजार में जाम लग गया.
जब ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भोगीलाल ने सरपंच से रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने पर चालान काटने की बात कही तो उसने पुलिस अधिकारी पर रौब झाड़ दिया. उसने कहा कि मैं मंत्री का आदमी हूं. इतना ही नहीं सरपंच के कहने से कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के निजी सचिव ने उसकी गाड़ी रोकने पर पुलिस अधिकारी को फोन पर लताड़ लगाई. सरपंच दादागिरी करता हुए न केवल पुलिस अधिकारी को झाड़ने लगा, बल्कि बीच सड़क पर बाजार में स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद बाजार में जाम लग गया और उसके बाद पुलिस अधिकारी भोगीराम ने सरपंच की गाड़ी का चालान काट दिया.
आए दिन दिन लगता है जाम
ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भोगीराम ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रॉन्ग साइड से चला कर बाजार में आ रहा था, जिसको हमने रोका तो उसने अपने आप को सरपंच बताया और फिर मंत्री भजनलाल जाटव के निजी सचिव से फोन पर बात करवाई. सरपंच पुलिसकर्मी से बत्तमीजी से पेश आया. इसके बाद उसका चालान काट दिया गया. गौरतलब है कि भरतपुर की यातायात व्यवस्था वैसे भी बहुत खराब रहती है. आए दिन जाम से लोगों को दो-चार होना पडता है. बीच शहर में नगर निगम कार्यालय जनाना अस्पताल हैं, जिससे वाहनों के आने जाने से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाती है, मगर कुछ स्थानीय नेता मंत्रियों के नाम का रौब पुलिस पर झड़ते हैं और नियमों की अवहेलना करते हैं. ऐसे हालत में अब यातायात पुलिस कर्मी कैसे यातायात को सुचारु रख पाएंगे यह देखने वाली बात है.