Rajasthan Road Accident Today: राजस्थान के भरतपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल बस शुक्रवार को जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे नम्बर 21 (Agra Jaipur National Highway) पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से  करीब 8 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को जयपुर (Jaipur) के लिए रेफर कर दिया गया है . 


जानकारी के मुताबिक, भुसावर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर कमालपुरा गांव के पास एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने की घटना का पता लगते ही इलाके के ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर उसमें फंसे हुए बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए दौसा जिले के महवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. बाकी बच्चों को वहीं पर इलाज किया जा रहा है.  


4 बच्चों को जयपुर किया गया रेफर


बताया गया है कि दौसा जिले के महवा में एक निजी स्कूल है. भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के कुछ गांव के बच्चों को लेकर बस रोजाना लेकर स्कूल जाती थी. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, लेकिन अचानक  बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई. बस के पलटने से बस में सवार लगभग आठ बच्चे घायल हो गए, जिनमें से सागर, मयंक, जतिन, राघवेंद्र को जयपुर के लिए रेफर किया गया है. वहीं, अन्य बच्चों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.


मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया


वहीं, हाईवे पर स्कूल बस के पलटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने पलटी हुई बस को नेशनल हाईवे से हटाया और आवागमन को सुचारू बनाया.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: चुनाव से पहले सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर