Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तीव्र शीत लहर की चेतावनी मिलने के बाद कक्षा 1 से 8 तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन कुछ निजी शिक्षण संस्थान कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल बुला रहे हैं. 


जानकारी के अनुसार, सोमवार को शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के विधानसभा क्षेत्र में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई निजी शिक्षण संस्थानों में ठंड से कांपते हुए बच्चे आ रहे हैं. इस पर सीबीईओ ने नाराजगी जताते हुए स्कूलों की छुट्टी कराई और बच्चों को घर भेजा. साथ ही, जिला कलेक्टर का आदेश नहीं मानने की वजह से संबंधित शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी कर दिया. 


ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान ने जिन स्कूलों को खुला पाया, उनमें शीला गर्ल्स पब्लिक स्कूल, राजेंद्र बाल विद्यापीठ, आदर्श विद्या मंदिर और एमसीएल चिल्ड्रन एकेडमी शामिल हैं. स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक बच्चों को जिला कलेक्टर द्वारा छुट्टी के आदेश के बाद भी स्कूल बुलाया गया था. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालकों को नोटिस थमाते हुए कार्रवाई की बात कही है.


क्या कहना है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का
कामां के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान का कहना है कि जिला कलेक्टर के आदेश की अनुपालना में 18 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित नहीं होंगी. कामां कस्बे में कुछ निजी विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन कर रहे थे. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शीला गर्ल्स पब्लिक स्कूल, राजेंद्र बाल विद्यापीठ, आदर्श विद्या मंदिर और एमसीएल चिल्ड्रन एकेडमी इस मामले में दोषी पाए गए हैं. उनके शिक्षण संस्थान में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं. इसके बाद इन सभी स्कूलों को पाबंद किया गया है और कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया है.


ग्रामीण क्षेत्र में जांच के लिए टीम गठित की गई है. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Udaipur: चांदी के अक्षरों में पहली बार लिखी गई ‘संविधान-ए-गजल’, जीत चुकी है 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी देखें