(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur: 'मैडम मेरे पास आइए...साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो', महिला टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ की शिकायत
Rajasthan News: भरतपुर जिले के रूपबास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल प्रिंसिपल पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया. मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के रूपवास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल प्रिंसिपल पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया. भरतपुर जिले में इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है जब स्कूल में तैनात शिक्षिका अपने प्रिंसिपल पर आरोप लगा रही हैं. पहला मामला 2 महीने पहले कुम्हेर थाना इलाके के एक गांव में स्थित सरकारी स्कूल में आया था, जहां तैनात शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल पर रेप के प्रयास का मामला दर्ज कराया था.
वहीं आज दूसरा मामला रूपवास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सामने आया. जहां तैनात शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर गलत इरादे से छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया. शिक्षिका द्वारा लिखित में शिकायत भेजने के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट राजीव शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया.
क्या कहना है पीड़ित शिक्षिका का
प्रिंसिपल पर आरोप लगाने वाली पीड़िता स्कूल शिक्षिका ने बताया कि यह घटना बीते 22 सितंबर की है, जब वो सुबह स्कूल ड्यूटी पर गई थी. वहां रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही थी. उसी दौरान वहां स्कूल प्रिंसिपल भी आ गए थे. वहां स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद था. शिक्षिका ने बताया कि वहां प्रिंसिपल अमर दयाल शर्मा ने मुझसे कहा कि मैडम मेरे पास आइए और मैं अपने साथ आपका अपने मोबाइल से फोटो लेना चाहता हूं, क्योंकि साड़ी में आप बहुत सुंदर लग रही हो. आप तीन दिन से स्कूल में साड़ी पहनकर आ रही हो और मुझे बहुत सुंदर लग रही हो.
जब प्रिंसिपल की इस हरकत का शिक्षिका ने विरोध किया तो प्रिंसिपल गुस्सा होकर शिक्षिका पर चिल्लाने लगा और कहा कि ऐसी औरत को मैं अपने पास भी नहीं बैठने देता. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने उन पर दबाव डालते हुए कहा कि मैं छुट्टी के बाद भी शाम 5:00 बजे तक स्कूल में रहूं. जब शिक्षिका ने प्रिंसिपल को कहा कि देर शाम होने के बाद मैं घर कैसे जाऊंगी तो प्रिंसिपल ने कहा कि आपको मैं घर छोड़ दूंगा .
उपखण्ड अधिकारी का क्या कहना है
रूपवास के एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका ने लिखित में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत पेश की. इस पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्य टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सदस्य भी शामिल रहेंगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनू कार्रवाई की जाएगी.
Udaipur News: पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए बुरी खबर! फतहसागर झील में नहीं होगी बोटिंग, ये है वजह